Advertisement
9320 सीटें रह जायेंगी खाली
एडमिशन अलर्ट . 38000 छात्र मैट्रिक पास, इंटरमीडिएट में 47320 सीटें मोतिहारी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में सफ ल हुए लगभग 38000 छात्र-छात्राओं के नामांकन के बावजूद भी 9320 सीट रिक्त रह जायेंग़े इस बार की परीक्षा में जिले से लगभग 62 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे, […]
एडमिशन अलर्ट . 38000 छात्र मैट्रिक पास, इंटरमीडिएट में 47320 सीटें
मोतिहारी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में सफ ल हुए लगभग 38000 छात्र-छात्राओं के नामांकन के बावजूद भी 9320 सीट रिक्त रह जायेंग़े
इस बार की परीक्षा में जिले से लगभग 62 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें लगभग 38 हजार छात्र-छात्राओं ने सफ लता पायी है़ जिले के महाविद्यालयों व विद्यालयों में 11 वीं में कुल 47320 सीट है़ं यही परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी परीक्षार्थी अपना नामांकन करा लेते हैं, तब भी 9320 सीट रिक्त रह जायेंग़े एक ओर स्नातक प्रथम खंड में सीट से ज्यादा नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या है, वहीं इंटरमीडिएट में छात्र-छात्राओं से ज्यादा सीट है़
101 कॉलेजों व स्कूलों में 47320 सीटें
जिले के 101 महाविद्यालयों व विद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती है, जिसमें 47320 सीट हैं. इसमें सबसे ज्यादा कला विषय में व सबसे कम वाणिज्य में सीट है़ कला में कुल 20680 सीट हैं, जबकि विज्ञान में 19400 व वाणिज्य में 7240 सीट है़
आठ अंगीभूत कॉलेजों में 8704 सीटें
जिले के आठ अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट में कुल 8704 सीट है़ं इसमें कला में 4096, विज्ञान में 3584 व वाणिज्य में 1024 सीट है़ं छात्र-छात्रएं इन कॉलेजों में अपना नामांकन कराना चाहते है़ कारण कि इन कॉलेजों में नामांकन कराने से आगे की पढ़ाई में सुविधा होती है़
जिले के आठ अगीभूत कॉलेजों में एमएस कॉलेज, एलएनडी कॉलेज, एसएनएस कॉलेज, महिला कॉलेज के साथ-साथ केसीटीसी कॉलेज रक्सौल, एसआरएपी कॉलेज बारा चकिया, एमएसएसभी कॉलेज अरेराज व जेएलएन कॉलेज घोड़ासहन हैं, जिसमें एमएस कॉलेज व एसआरएपी कॉलेज में विज्ञान व कला के साथ वाणिज्य की भी पढ़ाई होती है़ अंगीभूत कॉलेजों में वाणिज्य व कला में 512-512 सीट हैं.
14 प्रस्वीकृत कॉलेजों में 11112 सीटें
जिले के 14 प्रस्वीकृत महाविद्यालयों में कुल 11112 सीट हैं, जिसमें कला में 5112, विज्ञान में 4344 व वाणिज्य में 1656 सीट है़ इन कॉलेजों में विज्ञान के 384, कला में 384 व वाणिज्य में 384 सीट है़ वहीं आठ अनुशासित कॉलेजों में 8064 सीट है, जिसमें कला में 3072, विज्ञान में 3072 व वाणिज्य में 1920 सीट है़
70 प्लस टू स्कूलों में हैं 10440 सीटें
जिले के 70 प्लस टू विद्यालयों में 19440 सीट है़, जिसमें कला में 8400, विज्ञान में 8400 व वाणिज्य में 2640 सीट है़ इन विद्यालयों में कला व विज्ञान में 120-120 सीट है़
विभाग द्वारा जिले में सभी उच्च विद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई की स्वीकृति मिल चुकी है पर उपस्कर व शिक्षकों की कमी के कारण कुछ विद्यालयों में पढ़ाई नहीं शुरू हो पायी है़
छात्रों को किया गया सम्मानित
केसरिया : पांडेय कोचिंग सेंटर में मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड टॉपर ओमप्रकाश कुमार समेत अन्य 21 छात्रों को संस्थान के संचालक बलिराम पांडेय ने सम्मानित किया़ टॉपर छात्र-छात्राओं में आराधना गिरि, रिचा कुमारी, रूपसी कुमारी, रूबी कुमारी, रितू कुमारी, प्रशांत कुमार, किशन कुमार, विकास कुमार सहित कई छात्र शामिल थ़े मौके पर आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हाजीरत राय, पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद समेत कई लोगउपस्थित थ़े
एमजी आइटीआइ के छात्र उत्तीर्ण
मोतिहारी. महात्मा गांधी आइटीआइ के शत-प्रशित छात्र सत्र 2014-16 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए प्राचार्य एस के सिंह ने बताया कि 80 छात्रों में से 32 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement