Advertisement
एनसीसी बिल्डिंग में पड़ी दरार, बेड छोड़ भागे मरीज
घोड़ासहन : भूकंप के झटके से फिर हिला सीमावर्ती क्षेत्ऱ यहां बताते चले कि मंगलवार को दिन के करीब 12 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के तेज झटके से शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र भी हिल गया़ पहला इस दौरान लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर खुले स्थानों की ओर भागते नजर आए़ भूकंप के लगातार […]
घोड़ासहन : भूकंप के झटके से फिर हिला सीमावर्ती क्षेत्ऱ यहां बताते चले कि मंगलवार को दिन के करीब 12 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के तेज झटके से शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र भी हिल गया़ पहला इस दौरान लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर खुले स्थानों की ओर भागते नजर आए़ भूकंप के लगातार झटकों से फिर एकबार लोगों में दहशत व्याप्त है़
प्राप्त सूचना के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के नोनौरा बाजार अवस्थित गौरशंकर साह का ईट व खप्पर से बना मकान गिर गया़ वहीं गुरमिया पुरवारी में राजकिशोर साह, नन्दकिशोर साह, जयकिशोर साह का खप्पर से बना ओसारा गिर गया़ साथ ही शहर सहित कई स्थानों से मकानों में दरार पड़ने की सूचना है़ भूकंप के झटको से सरकारी एवं निजी दफ्तरों के लोग दफ्तर छोड़कर बेतहाशा भागने लग़े बैंकों से बाहर निकलने के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा़ सेन्ट्रल बैंक एवं पीएनबी के शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस दरम्यान बैंक से निकलने के क्रम में कुछ लोगों को आंशिक चोटे आई़ वहीं बैंक का सिस्टम फेल हो जाने के कारण कार्य बाधित रहा़ लोग संभलते तभी 1 बजकर 06 मिनट पर दूसरा झटका महसूस किया गया़ संवाद प्रेषण तक लोग सहमें हुए हैं
घोड़ासहन : भूकंप के पहले झटके ने ट्रेन परिचालन को भी कुछ देर तक बाधित रखा़ घोड़ासहन स्टेशन मास्टर शम्भू प्रसाद ने बताया कि रक्सौल से दरभंगा जाने वाली 55544 डाउन ट्रेन को जयमूर्ति नगर एवं घोड़ासहन स्टेशन के बीच सठौरा गांव के निकट रोक दी गई़
उन्होंने बताया कि जयमूर्ति नगर से चलने के बाद भूकंप के झटके महसूस होते ही स्टेशन से वारलेस के माध्यम से पैसेन्जर ट्रेन के ड्राइवर को आगाह कर दिया गया़ ड्राइवर ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते सठौरा के निकट ट्रेन को रोक दिया़ ट्रेन के पैसेंजर सुरक्षित स्थानों की ओर लपक़े इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा़ लगभग 5 मिनट के बाद उक्त ट्रेन को वहां से रवाना किया गया़ श्री प्रसाद ने यह भी बताया कि बरसात एवं भूकंप को देखते हुए ट्रेन व गार्ड के ड्राईवर को दिशा-निर्देश दिया गया है कि पुल एवं पुलिया को देखकर पार करना है़
यह भी देखना है कि पुलिया टूटी तो नही है या ट्रैक क्रैक तो नहीं है़ ट्रेन का स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घटा से अधिक नहीं रखने का भी निर्देश दिया गया है़ संवाद प्रेषण तक हताहत की कोई सूचना नहीं है़
ट्रक पलटा, दर्जनों घर गिरे
फेनहारा . प्रखंड क्षेत्र मे मंगलवार को बार बार आये भूकंप का झटका से ट्रक पलटने से मोटरसाइकिल दब गयी.वहीं सहित दर्जनो घरों के गिरने से प्रखंडवासी में खौफजदा है़
यहां बताते चले कि एक पखवारे पूर्व आये भूकंप से फेनहारा प्रखंडवासी दहशत से उबर नहीं पाए थे कि मंगलवार को कई बार बार आये भूकंप से प्रखण्ड क्षेत्र में अफरा तफरी मच गया़ बीडीओ अलख निरंजन सीओ जागो दास थाना अध्यक्ष जफरुदीन कार्यालय छोर बाहर निकल गय़े भूकंप के चपेट में आने के कारण ईजोर बारा निवासी पूर्व मुखिया शिव कुमार सिंह का दलान गिर गया, जिसमें रखे बीआर छ: दो 5411 गलैम्बर मोटरसाइकिल दबकर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी़
वही दूसरी ओर फेनहारा बाजार कि ओर से पताही थाना क्षेत्र के कोदरिया बाजार कि ओर बालू लदा ट्रक बीआर01जीडी 4001 जा रहा था कि फेनहारा पताही मुख्य पथ स्थित तिवारी बाबा मंदिर के निकट भूकंप के चपेट में आ जाने के कारण 10 फिट गहरे नाले में पलट गई़ किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement