Advertisement
अपने रिश्तेदारों का हाल चाल लेते रहे
गोविंदगंज : मंगलवार को 12.35 बजे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अफ रातफ री का माहौल हो गया़ लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागते दिख़े भूकंप का झटका लगते ही अनुमंडल व प्रखंड के सभी कर्मी व पदाधिकारी अपना-अपना कार्यालय छोड़ कर बाहर भाग़े भूकंप का पहला झटका 12.35 बजे तक […]
गोविंदगंज : मंगलवार को 12.35 बजे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अफ रातफ री का माहौल हो गया़ लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागते दिख़े भूकंप का झटका लगते ही अनुमंडल व प्रखंड के सभी कर्मी व पदाधिकारी अपना-अपना कार्यालय छोड़ कर बाहर भाग़े भूकंप का पहला झटका 12.35 बजे तक रहा, जिसमें धरती में लगातार कंपन रहा़ लोगों ने बताया कि विगत 25 अप्रैल से ज्यादा जोरदार झटका आज का है़
क्षेत्र में लोग अपने बच्चे, परिवार के सदस्यों व महिलाओं सहित सुरक्षित स्थान पर भाग अपनी जान बचायी़ वहीं अनुमंडल के एसडीओ का कार्यालय में न्यायालय चल रहा था़ उसी समय 1.06 बजे दूसरा झटका आया, जहां न्यायालय कार्य को छोड़कर एसडीओ श्री पाण्डेय व अधिवक्तागण कार्यालय से बाहर निकल भाग़े मोबाइल सेवा कुछ देर के लिए पूरी तरह समाप्त हो गया़ लोग अपने-अपने घरों व बाहर रहने वालों से संपर्क में लगे रह़े
वहीं कुछ लोगों ने इस कंपन से माथा घुमने व पूरे शरीर में चक्कर आने का एहसास बताया है़ भूकंप के लगाचार चार झटका महसूस किया गया़ एसडीओ एसएस पाण्डेय व भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता मदन कुमार क्षेत्र का भ्रमण कर भूकंप की स्थिति का जायजा लेते रह़े क्षेत्र के मलाही बाजार की घटना को छोड़ कर कहीं भी हताहत होने की सूचना नहीं है़ कहीं-कहीं घरों के दिवार में दरार होना बताया जा रहा है़
पताहीं : अचानक दोपहर में आयी भूकंप के झटके ने मंगलवार को एक बार फि र लोगों कमो दहशतजदा कर दिया है़ हालांकि भूकंप की तीव्रता कम समय तक हीं प्रभावित रही़ इसके कारण जानमाल की क्षति नहीं हुई है़ वहीं मकान में दरार पड़ने व टूटने के दर्जन भर मामले सामने आये है़ नन्हकार में राजनारायण दास, डुबरी गोविंद में देवेंद्र पासवान का दिवार टूट गया है़
लोग अभी 25 अप्रैल की घटना को भूला भी नहीं पाये थे कि मंगलवार को तीन बार आयी भूकंप ने सकते की स्थिति उत्पन्न कर दी है़ कल्याणपुर . मंगलवार को भूकंप 12.36 बजे से तीन बार भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किय़े इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर आ गय़े भूकंप से ग्रामीण लोगों में काफ ी भय नजर आ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement