14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफरातफरी में कई लोग हुए जख्मी

चकिया : मंगलवार के दोपहर 12.35 बजे से 1.40 तक तीन झटके महसूस किए गये हैं. भूकंप के झटके महसूस होते ही सारे लोग घर छोड़ बाहर भागने लगे. समाचार लिखे जाने तक प्रखंड में कही भी जान-माल की क्षति का सूचना नहीं है. कही-कही मकानों में दरारें दिखाई दी है. इसकी पुष्टि अनुमंडल पदाधिकारी […]

चकिया : मंगलवार के दोपहर 12.35 बजे से 1.40 तक तीन झटके महसूस किए गये हैं. भूकंप के झटके महसूस होते ही सारे लोग घर छोड़ बाहर भागने लगे. समाचार लिखे जाने तक प्रखंड में कही भी जान-माल की क्षति का सूचना नहीं है.
कही-कही मकानों में दरारें दिखाई दी है. इसकी पुष्टि अनुमंडल पदाधिकारी चित्रगुप्त कुमार ने की है. उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने के लिए अपील की है.
अनुमंडल क्षेत्र में 12.35 से 1.40 बजे के बीच भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये, जिसमें पहला झटका काफी तेज था़ समाचार संप्रेषण तक भूकंप से अनुमंडल क्षेत्र में किसी तरह की जनहानी की सूचना नहीं है़ हालांकि इक्के-दूक्के जगहों से कच्चे मकान के दिवाल ढहने की सूचना मिली है, जिसमें किसी के हतहद एवं घायल होने की खबर नहीं है़ पुष्टि करते हुए एसडीओ चित्रगुप्त कुमार ने भूकंप के बाद लोगों से अफ वाह से बचने की अपील करते हुए कहा कि भूकंप के दौरान आमजन सहज एवं सचेत रहने का प्रयास करें .
चिरैया : पूर्व भूकंप के 17वें दिन के बाद फि र मंगलवार की प्रखंड में आयी जोरदार झटके से पूरे प्रखंड के लोगों में दहशत फ ैल गया है़
भूकंप का पहला झटका करीब 12.37 बजे, दूसरा 1.08 तथा तीसरा 1.15 में आने से लोगों में एक भय व्याप्त हो गया है़ वहीं मोतिहारी-ढाका मुख्य मार्ग के नयका टोला व वनस्पति माई के स्थान के पास भूकंप से जमीन फ ट जाने के कारण बालू व पानी निकलना शुरू हो गया है़ भूकंप से शिकारगंज थाना के रसूलपुर गांव में एक घर का एसबेस्टस गिर जाने से लक्ष्मण बैठा का पैर कट गया है़ जिसका इलाज स्थानीय रेफ रल अस्पताल में चल रहा है़ आयी भूकंप से प्रखंड क्षेत्र के बाराजयराम गांव में लक्ष्मी बैठा का पुत्र मणि बैठा बेहोश हो गया है़,
जिसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है़ भूकंप को लेकर सीओ सीताराम दास, बीडीओ रविरंजन व प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार थाना परिसर में कैंप किये हुए है़ इधर सीओ ने बताया कि भूकंप से निपटने के लिए प्रशासन हरसंभव तैयार है़ वहीं भूकंप से भारतीय स्टेट बैंक के सभी कर्मी व ग्राहक के भागने से मची अफ रा-तफ री में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये है़
संग्रामपुर : मंगलवार की दोपहर 12.35 बजे आये तेज झटकों को टलने में देरी नहीं हुई़ लोग तेजी से घर के बाहर आ गय़े आधा घंटा बाद पुन: 1.06 बजे में दूसरा झटका महसूस किया गया़ इस क्रम में घर से भागने में कई लोग गिर पड़े, जिसमें दूबे टोला के अरूण दूबे के गिरने से पैर में चोट लग गया़ किसी-किसी मकानों में दरार भी देखी जा रही है़
वहीं दूबे टोला के नवनिर्मित मकान के आंगन की एक दिवार गिर पड़ा़ इस प्रकार छोटी-मोटी घटना हुई है़ अभी तक किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं है़
हरसिद्धि . प्रखंड क्षेत्र में आये भूकंप के झटके से चारों ओर अफरातफरी मच गया. सभी लोग अपने-अपने घरों से भागकर बाहर सड़क पर आ निकले लोगों में काफी दहशत का माहौल था.
अरेराज . मंगलवार की दोपहर आयी भूकंप के जोरदार झटके से एक घर गिरने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गय़े जख्मी का इलाज रेफ रल अस्पताल में करने के उपरांत मोतिहारी रेफ र कर दिया गया़ भूकंप के आये झटके में मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा पंचायत के मलाही मिश्रौलियां गांव के वीरेंद्र साह का खपरैल घर गिर गया,
जिसमें घर में रहे रहे सास, पतोहू व ससुर घर में ही दब गय़े ग्रामीणों के सहयोग से तीनों जख्मी को घर से निकाला कर अरेराज रेफ रल अस्पताल लाया गया, जहां प्रथम उपचार के बाद जख्म की गंभीरता को देखते हुए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया़ डा यूके मिश्र ने बताया कि शीला देवीव उमा देवी की स्थिति नाजुक है़ वहीं विरेंद्र साह की स्थिति सामान्य है़ बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफ र कर दिया गया है़
भूकंप से लोग फि र दहशत में आये
17 दिन बाद फि र भूकंप आने से मंगलवार की दोपहर 12.37 बजे लोगों में अफ रातफ री मच गयी़ जहां-जहां से लोग काम छोड़कर भागने लग़े लोगों में भय इतना हो गया है कि भूकंप के झटका के बाद कोई भी घर में जाने से कतरा रहे हैं.
केसरिया . भूकंप के दौरान सेंट्रल बैंक से निकलने के क्रम में भगदड मच गयी, जिसमें खटोलवा निवासी जयनाथ चौधरी गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गय़े उनका बांया हाथ टूट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें