Advertisement
भवन में दरार, काम का बहिष्कार
एनसीसी कार्यालय के भवन में पड़ीं कई दरारें मोतिहारी : एनसीसी के कमांडिंग ऑफि सर एसके सहारन ने एनसीसी ऑफि स को खाली करने का निर्देश दिया है़ पूर्व से ही जजर्र भवन, जिसमें एनसीसी का कार्यालय संचालित था और दूसरे भवन में एनसीसी के कर्मी अपने परिजनों के साथ रहते थे, भूकंप में उसमें […]
एनसीसी कार्यालय के भवन में पड़ीं कई दरारें
मोतिहारी : एनसीसी के कमांडिंग ऑफि सर एसके सहारन ने एनसीसी ऑफि स को खाली करने का निर्देश दिया है़ पूर्व से ही जजर्र भवन, जिसमें एनसीसी का कार्यालय संचालित था और दूसरे भवन में एनसीसी के कर्मी अपने परिजनों के साथ रहते थे, भूकंप में उसमें कई दरार पड़ गये हैं.
एक भवन झुक सा गया है़ मंगलवार को सीओ श्री सहारन ने बताया कि भवन कब धराशाही हो जाये नहीं कहा जा सकता़ तत्काल प्रभाव से कार्यालय परिसर के मैदान में कैंप लगाकर कार्यालय का काम चल रहा है़ मंगलवार को इस संबंध में सीओ ने बताया कि उक्त भवन में 2004 में एनसीसी का कार्यालय आया़ तब से यहीं संचालित है़ इस बार भूकंप से भवन में कई दरारे पड गयी है़ कोई भी कर्मी भवन के भीतर जाने से भी कतरा रहा है़
कर्मी अपने परिजनों के साथ बाहर लगाये गये कैंप में शरण लिये हुए है़ कहा कि जिला प्रशासन से इस संबंध में बात की जायेगी कि एनसीसी के कार्यालय हेतु भवन उपलब्ध करायी जाय़े उक्त भवन में काम करना जान जोखिम में डालने जैसा है़.
मोतिहारी : शनिवार को आये भूकंप के झटके ने नगरपालिका की बिल्डिंग की दीवारों पर अपनी यादों की लकीर खींच दी है. तेज गति से आये झटके में नप कार्यालय की अधिकांश दीवार क्षतिग्रस्त हो गया है. बिल्डिंग के तीसरे तले पर अवस्थित नप कार्यालय के कई दीवार में गहरी दरार पड़ गयी है.
मंगलवार को कार्यालय खुला तो दीवार में दरार देख कर्मी भी सहम गये. अनहोनी की आशंका को लेकर कर्मियों ने कार्य करने से मना कर दिया और कार्यालय छोड़ बिल्डिंग के नीचे आ गये. कुछेक कर्मियों के समझाने के बाद क्षतिग्रस्त दीवार वाले कमरे में नहीं बैठ कर्मियों ने बिल्डिंग के दूसरे भाग में बैठ कार्य किया.
इस बाबत कर्मियों का कहना था कि कार्यालय का दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. भूकंप के झटका से कई दीवार फट गये है तो कुछेक दीवार में गहरी दरार पड़ गयी है. क्षतिग्रस्त दीवार में हल्के दबाव पर भी कंपन शुरू हो जा रहा है. ऐसे में कार्यालय में कार्य करना खतरा से खाली नहीं है. इधर बताते चले कि शनिवार को आयी भूकंप के बाद रविवार एवं सोमवार का कार्यालय जिला प्रशासन के हाई अलर्ट पर बंद रहा. मंगलवार को जन-जीवन सामान्य होने पर कर्मी कार्यालय पहुंचे तो दीवार की स्थिति को देख काफी डर गये.
क्या कहते हैं अधिकारी
नप मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना ने कहा कि भूकंप के झटका से क्षतिग्रस्त नप कार्यालय की बिल्डिंग के जांच का आदेश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है. जांच के बाद शीघ्र ही क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मती करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement