28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों से जबरन वसूला जा रहा है भाड़ा

बंजरिया : नेपाल में 25 अप्रैल को आयी त्रदसी में जहां कई सरकारें, संघ व संगठन हाथ बढ़ाकर सहयोग कर रहे है, वहीं कुछ छोटे वाहन चालक व मालिकों के मिली भगत से मजबूरी में फंसे जनता से मनमाना भाड़ा वसूल कर रही है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार काठमांडू से आ रहे यात्रियों से सूमो […]

बंजरिया : नेपाल में 25 अप्रैल को आयी त्रदसी में जहां कई सरकारें, संघ व संगठन हाथ बढ़ाकर सहयोग कर रहे है, वहीं कुछ छोटे वाहन चालक व मालिकों के मिली भगत से मजबूरी में फंसे जनता से मनमाना भाड़ा वसूल कर रही है़
प्राप्त जानकारी के अनुसार काठमांडू से आ रहे यात्रियों से सूमो मालिक द्वारा प्रति यात्री पांच हजार नेपाली रुपया भाड़ा वसूल किया जा रहा है़, जबकि सामान्य तौर पर काठमांडू से वीरगंज का भाड़ा पांच सौ नेपाली लिया जाता है़ जीतपुर निवासी आनंद शर्मा व नेत्र बहादुर श्रेष्ठ ने बताया कि हमारे परिवार के सदस्य काठमांडू में थे, सोमवार को वहां से सूमो से दस आदमी मिलकर चले, जहां रास्ते में सूमो चालक द्वारा प्रति व्यक्ति पांच सौ रुपया यानी दस यात्राी का पांच हजार रुपया मांगा, जिसपर सभी भौच्चक रह गय़े
आपदा में लोगों को मिलकर सहयोग करने के बजाय कुछ लोग मौके व मजबूरी का फायदा उठाकर अपनी जेब भरने में लगे है़ इन लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन इन मामलों की जांच कर ऐसे लोगों के खिलाफ कडी कारवाई करें नेपाल शांतिप्रिय व अतिथियों को सम्मान करने वाला देश है़ ऐसे कुछेक लोगों के व्यवहार से देश की छवि धूमिल होती है़
भाडा सुनकर आनेवाले यात्री मन मसोसकर अपने परिजनों से मिलने की बेचैनी में लुटने को मजबूर है़ प्रसिद्ध समाजसेवी डा कृष्ण बहादुर श्रेष्ठ का कहना है कि यह उचित नहीं है़ हमे सहयोग व सेवा की भावना रखनी चाहिए़ संकट की घडी में वे सेवा दे रहे है तो यात्राी अपने-आप खुशी से सौ रूपया ज्यादा दे देंग़े दस गुणा ज्यादा भाडा वसूलना यह सरासर गलत है़
यातायात के अभाव में परेशान यात्री
संग्रामपुर : यातायात के साधन के अभाव में प्रखंड क्षेत्र के मधुबनी, भवानीपुर, संग्रामपुर व इंद्रगाछी के अभी दर्जनों लोग नेपाल के काठमांडू सहित कई क्षेत्रों में फसे हुए है. मिली जानकारी के अनुसार किसी की हताहत होने की जानकारी नही है. उत्तरी मधुबनी पंचायत के रामलखन साह का 35 वर्षीय पुत्र महेश्वर साह काठमांडू के काली माटी में रह कर सब्जी का व्यवसाय करता है.
भूकंप से सुरक्षित बच्चे महेश्वर ने अपने भाई राज किशोर साह से सोमवार की संध्या फोन से संपर्क किया. उक्त सोमवार को वह अपने घर के लिए चल दिया. उसके घर वापसी को लेकर माता पिता व परिजनों में खुशी का माहौल है. वही उक्त पंचायत के बिल्टू साह का छोटा पुत्र 22 वर्षीय दिपक कुमार साह काठमांडू के काली माटी के नीकट शंभु नाथ मार्केट में फल व सब्जी का व्यवसाय करता है. अपने सुरक्षित होने की सूचना फोन द्वारा दी. लेकिन सोमवार की संध्या तक यातायात के अभाव में वही फसा है.
उसके पिता ने बताया कि वह घर लौटना चाहता है. वही पंचायत के अन्य लोग वापस आ चुके है. भवानीपुर राजेश्वर ठाकुर के पुत्र मुन्ना ठाकुर काठमांडू में मिस्त्री का काम करता है. उसके घर वापसी की सूचना पर परिजनों में खुशी का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें