Advertisement
एक लाख के जेवर व सामान की लूट
नशाखुरानी का शिकार : अप मिथिला एक्सप्रेस में हुई वारदात मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सक्रिय नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने गुरुवार को मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के एक रेलयात्री को नशा खिला एक लाख का आभूषण व सामान लूट लिया. सूचना पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर यात्री को नशे की हालत में जीआरपी ने उतारा. […]
नशाखुरानी का शिकार : अप मिथिला एक्सप्रेस में हुई वारदात
मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर सक्रिय नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने गुरुवार को मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन के एक रेलयात्री को नशा खिला एक लाख का आभूषण व सामान लूट लिया. सूचना पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर यात्री को नशे की हालत में जीआरपी ने उतारा. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नशाखुरानी का शिकार रेलयात्री की पहचान रंजीत कुमार के रूप में हुई है. वह ढाका के बड़हडवा सिवन गांव का रहनेवाला है.
रंजीत कोलकाता से मोतिहारी आ रहा था. चिकित्सीय उपचार के बाद होश में आने पर रंजीत ने जीआरपी को दिये बयान में बताया है कि वह मिथिला ट्रेन के आरक्षण कोच एस 6 के सीट संख्या 22 पर सफर कर रहा था. उसी बोगी में सफर कर रहे एक अन्य रेलयात्री व उसके बीच दोस्ती हो गयी. मुजफ्फरपुर से ट्रेन खुलने पर रेलयात्री के कहने पर उसका दिया हुआ जूस पिया. इसके बाद उसे नींद आने लगी और वह सो गया. रंजीत ने जीआरपी को नशा खिलाने वाले रेलयात्री का बर्थ संख्या भी बताया है.
इसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी रेल थानाध्यक्ष अशोक तिवारी ने बताया कि मामले में रंजीत का फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. यहां बताते चले कि रंजीत की शादी एक मई को होनेवाली है. इसको लेकर वह कोलकाता से आभूषण व कपड़ा का मार्केटिंग कर घर लौट रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement