25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 फर्जी टीइटी प्रमाणपत्र वालों को नोटिस

अरेराज : फर्जी टीइटी प्रमाणपत्र लगा कर आवेदन करना महंगा पड़ा. 26 अभ्यर्थियों को प्रखंड नियोजन इकाई ने नोटिस भेज कर पंद्रह दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बीडीओ अनुराग आदित्य ने बताया कि वर्ग 6-8 में कृष्णा कुमार (बेगूसराय), राजेश कुमार झा […]

अरेराज : फर्जी टीइटी प्रमाणपत्र लगा कर आवेदन करना महंगा पड़ा. 26 अभ्यर्थियों को प्रखंड नियोजन इकाई ने नोटिस भेज कर पंद्रह दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
बीडीओ अनुराग आदित्य ने बताया कि वर्ग 6-8 में कृष्णा कुमार (बेगूसराय), राजेश कुमार झा (मधुबनी), अजीज हसन (मेहसी) अंजलि कुमारी (कोटवा), शबनम खातून (मेहसी), राजकुमार पांडेय (मझौलिया), रितेश कुमार यादव (अररिया), अंजनी कुमार मिश्र (सोनपुर), विरेंद्र कुमार (बगहा), मोहम्मद अबदुलाह (मधुबनी), सुशील शर्मा (सलहा) का टीइटी प्रमाणपत्र गलत पाया गया है.
वही वर्ग 1 से 5 में रूस्तम अंसारी, ब्रजभूषण तिवारी (कौवहा), उमेश कुमार केसरी (पटना), उपेंद्र प्रसाद यादव (केसरिया), मनोज कुमार प्रसाद (हुसैनी), जितेंद्र कुमार सिंह (सिवान), विकास कुमार (गायघाट), सुरेंद्र कुमार यादव (बारा टोला कढान), रणधीर कुमार (दामोदरपुर), आरती कुमारी (केसरिया), आत्माजीत कुमार (जनरेवा), राजेश कुमार सोनी, मनु कुमार सहनी (चंडीस्थान), मुकेश कुमार (दामोदरपुर), सुनील कुमार शर्मा (इंद्रगाछी) का टीइटी प्रमाणपत्र गलत पाया गया है.
बीडीओ आदित्य ने बताया कि नियोजन के लिए दिय गये आवेदन की जांच की गयी तो 26 अभ्यर्थियों द्वारा गलत टीइटी प्रमाणपत्र लगा कर आवेदन किया गया था. सभी फर्जी प्रमाणपत्र लगाने वालों को नोटिस भेजा जा रहा है.
नोटिस के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. वहीं नियोजन पत्र भेजने के बाद आराधना (पटना) का टीइटी प्रमाणपत्र फजी निकलने पर नियोजन रद्द करने का पत्र भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें