Advertisement
हत्यारोपितों को छोड़ने पर थाना परिसर में किया हंगामा
पताही : उपेंद्र महतो हत्याकांड में संलिप्त दो आरोपितों को हिरासत में लेकर थाना से छोड़े जाने पर नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को हंगामा किया. सात अप्रैल की रात में गला दबा कर 28 वर्षीय उपेंद्र की हत्या रतनसायर में शव को सरेह में फेंक दिया था. घटना के 14 दिन बीतने के बावजूद पुलिस […]
पताही : उपेंद्र महतो हत्याकांड में संलिप्त दो आरोपितों को हिरासत में लेकर थाना से छोड़े जाने पर नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को हंगामा किया. सात अप्रैल की रात में गला दबा कर 28 वर्षीय उपेंद्र की हत्या रतनसायर में शव को सरेह में फेंक दिया था.
घटना के 14 दिन बीतने के बावजूद पुलिस हत्या में शामिल अपराधियों का सुराग नहीं लगा पायी. वहीं मृतक के पिता द्वारा गांव के ही जवाहर बैठा व उमेश साह को हत्याकांड में शामिल होने की जानकारी थाना को दी. उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया.
मृतक के पिता हरिवंश दौ सौ से अधिक ग्रामीणों के साथ थाना पहुंच पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में नारा लगा चार घंटे तक थाना को घेरे रखा. घटना की सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी विजय कुमार ने कहा कि थाना के सामने आगजनी कर रहे लोगों को बेनकाब कर दिया जायेगा. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है. सब कुछ जल्द सामने आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement