21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनचुन ने छत्तीसगढ़ में ली है आइइडी बनाने की ट्रेनिंग

मोतिहारी : राजेपुर से गिरफ्तार तिरहुत सबजोनल कमेटी का कमांडर मुनचुन साह चकिया रेलवे ट्रैक पर लैंड माइंस विस्फोट का नामजद आरोपित है़ उसकी अगुआई में माओवादियों के दस्ते ने रेलवे ट्रैक पर माइंस लगा मालगाड़ी को उड़ाया था़ यह घटना 25 जून 2014 की है़ पुलिस सूत्रों की माने तो मुनचुन आइइडी एक्सपर्ट है़ […]

मोतिहारी : राजेपुर से गिरफ्तार तिरहुत सबजोनल कमेटी का कमांडर मुनचुन साह चकिया रेलवे ट्रैक पर लैंड माइंस विस्फोट का नामजद आरोपित है़ उसकी अगुआई में माओवादियों के दस्ते ने रेलवे ट्रैक पर माइंस लगा मालगाड़ी को उड़ाया था़ यह घटना 25 जून 2014 की है़ पुलिस सूत्रों की माने तो मुनचुन आइइडी एक्सपर्ट है़
वह आइइडी बनाने, लगाने व विस्फोट कराने में माहिर है़ उसने छत्तीसगढ़ में तीन महीने तक आइइडी बनाने की ट्रेनिंग ली, उसके बाद वापस लौट कर चकिया व मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक को उड़ाया़ चकिया में मनीछपरा रेलवे फाटक नंबर 433 के पास मुनचुन ने ही आइइडी लगा मालगाड़ी को उड़ाया था़ इस मामले में रेल पुलिस मुनचुन को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कर सकती है़ यहां बताते चले कि एएसपी अभियान राजीव कुमार के नेतृत्व में राजेपुर थानाध्यक्ष राजीव रजक व सीआरपीएफ के जवानों ने छापेमारी कर मुनचुन को गिरफ्तार किया था़
उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल, नक्सली साहित्य, डायरी व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ था़ उसकी गिरफ्तारी से एक बार फिर उत्तर बिहार में नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है़ पुलिस उसकी नक्सली वारदात की हिस्ट्री खंगाल रही है़ उसके खिलाफ सबसे अधिक मामले मुजफ्फरपुर जिला में दर्ज है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें