Advertisement
शराब बेचने का विरोध करने पर घर में घुस पीटा, चार घायल
मोतिहारी : दरपा थाना अंतर्गत रामपुर सिसवनिया गांव में अवैध शराब बनाने व बेचने का विरोध करने पर भोला मुखिया सहित उसकी पत्नी कलावती देवी, श्री मुखिया व जानकी मुखिया को घर में घुस कर बेहरमी से पीटा गया़ घटना रविवार शाम की है़ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया […]
मोतिहारी : दरपा थाना अंतर्गत रामपुर सिसवनिया गांव में अवैध शराब बनाने व बेचने का विरोध करने पर भोला मुखिया सहित उसकी पत्नी कलावती देवी, श्री मुखिया व जानकी मुखिया को घर में घुस कर बेहरमी से पीटा गया़ घटना रविवार शाम की है़ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़
मामले में भोला मुखिया ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर गांव के ही योद्धा मुखिया, बृज मुखिया, बदरी मुखिया, श्रवण मुखिया, शारदा देवी व संगीता देवी को आरोपित किया है़ उसने पुलिस को बताया है कि योद्धा मुखिया व अन्य लोग उसके दरवाजे के सामने अवैध शराब बनाते और बेचते हैं. इस कारण शराबियों का हमेशा जमघट लगा रहता है़ परिवार की महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल है़
उन्हें शराब का कारोबार बंद करने के लिए कहा गया तो आग-बबूला होकर मारपीट शुरू कर दिय़े जान बचा कर घर में छुप गया, जिस पर आरोपित हरवे- हथियार से लैस होकर घर में घुस लाठी-डंडा से मार घायल कर दिय़े पत्नी के गले से आभूषण व पेटी तोड़ 20 हजार नकद छीनने का भी आरोप लगाया है़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए दरपा थाना भेजा जायेगा़
रंगदारी नहीं देने पर रॉड से मार दुकानदार का सिर फोड़ा
मोतिहारी. शहर के मिस्कॉट रमना मुहल्ला निवासी पान दुकानदार अजय कुमार को रंगदारी नहीं देने पर लोहे के रॉड से मार सिर फोड़ दिया गया़ घटना सोमवार सुबह की है़ श्री कुमार अपनी पान दुकान खोलने पहुंचे ही थे कि हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया़ मामले में उन्होंने नगर थाना में आवेदन देकर दिनेश राय, बलिराम राय, धर्मेद्र राय सहित 7-8 अज्ञात को आरोपित किया है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ श्री कुमार ने पुलिस को बताया है कि होली के एक दिन पहले कुछ असामाजिक तत्व उनके दुकान का डेक्स सम्मत में जलाने का प्लान बनाये थ़े इसको लेकर श्री कुमार अपनी दुकान के पास बैठक निगरानी कर रहे थ़े
तभी सभी आरोतिप वहां पहुंच कर कहने लगे कि रंगदारी नहीं दिया है, इसकी दुकान का डेक्स जला देंग़े इसको लेकर दोनों तरफ से तनातनी होने लगी, तब तक गश्ती पर निकली पुलिस पहुंच गयी़ सभी उपद्रवी भाग निकल़े उस दिन के विवाद को लेकर आरोपियों ने दुकान पर पहुंच कर श्री कुमार को पीट घायल कर दिया़ दुकान में घुस कर एक हजार रुपये लूट लिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement