Advertisement
गोढ़वा के बांस व्यापारी वकील मियां की हत्या
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के गोढ़वा गांव निवासी बांस के व्यापारी वकील मियां (70) हत्या कर दी गयी. हत्या धारदार हथियार से की गयी. वकील मियां गोढ़वा के चौकीदार जमाल मंसूरी के रिश्तेदार थे. उनका शव रविवार की सुबह फुर्सतपुर धनवती पुल के समीप से बरामद किया गया है़ चेहरे व जबड़ा पर गहरे जख्म […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के गोढ़वा गांव निवासी बांस के व्यापारी वकील मियां (70) हत्या कर दी गयी. हत्या धारदार हथियार से की गयी. वकील मियां गोढ़वा के चौकीदार जमाल मंसूरी के रिश्तेदार थे. उनका शव रविवार की सुबह फुर्सतपुर धनवती पुल के समीप से बरामद किया गया है़ चेहरे व जबड़ा पर गहरे जख्म का निशान है़ ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे ले लिया़
जानकारी के अनुसार, वकील मियां शनिवार को घर से कह कर निकले कि जमीन देखने रूलही गांव के जा रहे हैं़ देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को लगा कि अपनी बेटी से मिलने उसकी ससुराल चले गय़े इस बीच रविवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि शव फुर्सतपुर नहर के पास पड़ा है़ हत्या की खबर सूनते ही परिजन मौके पर पहुंच़े घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है़
थानाध्यक्ष का कहना है कि वकील मियां की हत्या कहीं दूसरे जगह कर शव को फुर्सतपुर के पास लाकर फेंक दिया गया है, क्योंकि जिस वीभत्स तरीके से हत्या की गयी है, उस तरह से मौके पर खून नहीं गिरा मिला है़
उन्होंने बताया कि वकील मियां के परिजनों ने अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement