मधुबन : पुलिस ने मलंग चौक से रविवार की रात चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है़ उनमें एक युवक धर्मेद्र सहनी मेहसी थाना का वांटेड है़ वह कोठिया हरेराम गांव का रहने वाला है, जबकि तीन संदिग्ध युवक मुजफ्फरपुर मोतीपुर के रहने वाले हैं.
उनके पास से एक बाइक बरामद हुई है़
थानाध्यक्ष अमित वर्मा ने बताया कि धर्मेद्र सहनी को मेहसी पुलिस के हवाले कर दिया गया है़ वहीं हिरासत में लिये गये तीनों संदिग्धों के संबंध में विषेष जानकारी के लिए मोतीपुर पुलिस से संपर्क किया गया है़ उनका सत्यापन किया जा रहा है़ पुलिस को संदेह है कि धर्मेद्र के साथ मोतीपुर के तीनों संदिग्ध युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थ़े हालांकि जब तक उनका सत्यापन नहीं हो जाता, कुछ कहा नहीं जा सकता़
