Advertisement
पहाड़पुर में एसएसबी की गाड़ी ने युवक को रौंदा
मोतिहारी/अरेराज : बेतिया से अरेराज की तरफ आ रही बगहा एसएसबी की गाड़ी से कुचल कर 20 वर्षीय युवक रघुवर ठाकुर की मौत हो गयी़ घटना पहाड़पुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप मंगलवार दोपहर 12 बजे की है. घटना के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी सहित उसपर सवार एसएसबी के जवानों को घेर लिया़ उनके आक्रोश […]
मोतिहारी/अरेराज : बेतिया से अरेराज की तरफ आ रही बगहा एसएसबी की गाड़ी से कुचल कर 20 वर्षीय युवक रघुवर ठाकुर की मौत हो गयी़ घटना पहाड़पुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप मंगलवार दोपहर 12 बजे की है.
घटना के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी सहित उसपर सवार एसएसबी के जवानों को घेर लिया़ उनके आक्रोश को देख जवान गाड़ी से उतर थाना में भाग कर छिप गय़े आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद बेतिया-अरेराज मार्ग को जाम कर दिया़
घटना की सूचना मिलने पर पहाड़पुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के साथ सीओ व बीडीओ दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण मुआवजे की मांग व गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थ़े.
स्थिति बिगड़ते देख थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारी को घटना की जानकारी दी. इसके बाद एसडीओ एसएस पांडेय व डीएसपी नुरूह हक ने मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया़.
इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ़ बताया जाता है कि पहाड़पुर थाना के लखनीपुर गांव निवासी कृष्णा ठाकुर का पुत्र रघुवर ठाकुर साइकिल से प्रखंड कार्यालय जा रहा था़ इसी बीच बेतिया की तरफ से आ रही बगहा एसएसबी के 21 वीं बटालियन की गाड़ी से कुचल कर उसकी मौत हो गयी़ एसएसबी जवान गाड़ी नंबर यूपी53एजी/0640 से पटना जा रहे थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement