Advertisement
किस कोर्ट से पल्लवी के विरुद्ध निकला है वारंट
रक्सौल (मोतिहारी) : महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर पल्लवी पुष्पम को अपराधी बताने के मामले में डीजीपी ने मोतिहारी एसपी से रिपोर्ट मांगी है. इधर, मोतिहारी एसपी ने रक्सौल पुलिस से पूरे मामले पर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन सोमवार की शाम डीजीपी की ओर से फोन आने के बाद मोतिहारी एसपी ने […]
रक्सौल (मोतिहारी) : महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर पल्लवी पुष्पम को अपराधी बताने के मामले में डीजीपी ने मोतिहारी एसपी से रिपोर्ट मांगी है. इधर, मोतिहारी एसपी ने रक्सौल पुलिस से पूरे मामले पर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन सोमवार की शाम डीजीपी की ओर से फोन आने के बाद मोतिहारी एसपी ने रक्सौल पुलिस को तत्काल तलब किया.
देर शाम रक्सौल पुलिस के अधिकारी रिपोर्ट लेकर मोतिहारी गये. एसपी ने जांच रिपोर्ट देनेवाले अधिकारी से पूछा है कि आखिर किस थाने में पल्लवी पुष्पम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है. साथ ही किस कोर्ट से उस पर वारंट निकला है.
प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर छपने के बाद रक्सौल पुलिस में सोमवार को हड़कंप रहा. रिपोर्ट देनेवाले दारोगा बेचू राम खुद को अंगरेजी नहीं आने की बात कह कर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, एसपी ने रक्सौल पुलिस से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी. एसपी ने रिपोर्ट में जिस तरह के आरोप पल्लवी पर लगाये गये हैं. उनके संबंधित कागजात रक्सौल पुलिस से तलब किया. दिन भर रक्सौल पुलिस मामले की रिपोर्ट देने की तैयारी में जुटी रही, लेकिन शाम के समय एसपी की ओर से फोन कर पुलिस अधिकारियों को मोतिहारी तलब किया गया था.
आज एसपी से मिलेंगे अनिल
पल्लवी पुष्पम के पिता डॉ अनिल कुमार सिन्हा मंगलवार को मोतिहारी एसपी से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा, जिस तरह से उनकी बेटी को अपराधी ठहराया गया है. उससे वो आहत हैं. इसके लिए वो मनवाधिकार से लेकर डीजीपी तक को लिखेंगे. उन्होंने कहा, उनके बेटी के खिलाफ किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है, जबकि पासपोर्ट के वेरीफिकेशन रिपोर्ट में उसे अपराधी करार दिया गया है. एसपी की ओर से भी उसी पर हस्ताक्षर किया गया है. उसे पासपोर्ट जारी करने के काबिल नहीं बताया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement