19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार रामबाबू है सरगना

मोतिहारी : घोड़ासहन के शटरकटवा गिरोह के सात बदमाशों ने मिल कर झारखंड के धनबाद व चाइबासा में शोरूम का शटर काट 28 लाख रुपये का मोबाइल चुराया था़. घटना को अंजाम देने के बाद सातों बदमाश बस पकड़ कर गया पहुंच़े वहां एक आवासीय होटल में कमरा बुक कराया, जहां आपस में मोबाइल का […]

मोतिहारी : घोड़ासहन के शटरकटवा गिरोह के सात बदमाशों ने मिल कर झारखंड के धनबाद व चाइबासा में शोरूम का शटर काट 28 लाख रुपये का मोबाइल चुराया था़. घटना को अंजाम देने के बाद सातों बदमाश बस पकड़ कर गया पहुंच़े वहां एक आवासीय होटल में कमरा बुक कराया, जहां आपस में मोबाइल का बंटवारा हुआ़.
होटल में ही बदमाशों ने अपने हिस्से के मोबाइल का बंडल बनाया़ वे करीब दो घंटे तक होटल में रहे, उसके बाद सातों बदमाश अलग-अलग होकर ट्रेन व बस पकड़ कर मोतिहारी आय़े यहां से घोड़ासहन पहुंच कर चोरी की मोबाइल को खपाने के लिए नेपाल के एक व्यवसायी से संपर्क किय़े मोबाइल नेपाल के व्यवसायी के हाथ लगता, इससे पहले ही धनबाद पुलिस ने घोड़ासहन व जीतना पुलिस के सहयोग से सात में छह बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी के सभी मोबाइल बरामद कर लिये.
एसपी सुनील कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर को सभी बदमाश चोरी का मोबाइल लेकर घोड़ासहन पहुंचे थ़े धनबाद पुलिस उनका पीछा करते हुए 27 दिसंबर को मोतिहारी पहुंची, इसके बाद शटरकटवा गिरोह के विरुद्ध सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया़ घोड़ासहन से शटर कटवा गिरोह के सातों बदमाश 12 दिसंबर को अपने मिशन पर निकले थ़े सबसे पहले आसनसोल पहुंच़े वहां शहर के कई शोरूम को टारगेट पर लिया़ उसकी रेकी भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली़ वहीं पर मिशन चाइबासा की योजना बनी़
आसनसोल से गये चाइबासा
आसनसोल से 15 दिसंबर को सभी बदमाश चाइबासा शहर पहुंच़े एक होटल में तीन दिनों तक रूक कर नोकिया इंटरप्राइजेज की रेकी की़ 19 दिसंबर की सुबह घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश सीधे जमशेदपुर गय़े वहां से धनबाद पहुंच कर अलग-अलग होटलों में कमरा बुक किया़ जग्गा ने मोबाइल खरीदने के बहाने शो रूम में जाकर सामानों की कीमत का आंकलन किया़ पुलिस गश्ती की टाइमिंग व दुकान खुलने व बंद होने के समय की रेकी की़ उसके बाद 19 दिसंबर को घटना को अंजाम दिया़
की थी रेकी
चाइबासा के शोरूम से महज तीन लाख का समान हाथ लगा तो बदमाशों ने जमदेशपुर पहुंच कर मिशन धनबाद की योजना बनायी़ योजना के मुताबिक सभी बदमाश जमशेदपुर से 20 दिसंबर को धनबाद पहुंच़े वहां भी अलग-अलग आवासीय होटलों में ठहर कर शोरूम को चिह्न्ति किया़ शहर के सबसे बड़े शोरूम श्याम सेल्स की रेकी करने के बाद 23 दिसंबर की सुबह शटर काट कर 25 लाख का 172 मोबाइल चुरा कर गया पहुंच गय़े वहीं पर मोबाइल का बंटवारा हुआ़
मुंबई में भी की थी चोरी
झारखंड के धनबाद व चाइबासा में शोरूम का शटर काट लाखों की मोबाइल चुराने वाले गिरोह का सरगना जीतना थाना क्षेत्र के बिजबनी गांव का रामबाबू है़ पुलिस ने रामबाबू के साथ उसके छह शार्गिदों को गिरफ्तार कर लिया है़ उसने इलाहाबाद व मुंबई शहर में शोरूम का शटर काट मोबाइल, घड़ी व लैपटॉप चुराने की घटना में अपने गिरोह की संलिप्तता स्वीकारी है़ उसके साथ पकड़ा गया जितना रेगनिया गांव का अनिल कुमार चोरी के एक मामले में मुंबई जेल की हवा भी खा चुका है़
नेपाल के व्यवसायी से सौदा
शटरकटवा गिरोह के सरगना रामबाबू ने 28 लाख के मोबाइल का सौदा नेपाल के एक व्यवसायी से पौने आठ लाख रुपये में तय कर चुका था़ सोमवार को मोबाइल की डिलेवरी देने रामबाबू नेपाल जाने वाला था़ पुलिस अगर कुछ घंटे से चुक जाती तो शायद इतनी बड़ी उपलब्धि नहीं मिल पाती़
धनबाद के बैंक मोड़ के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गिरोहदार होने के कारण शटर काटने के बाद रामबाबू खुद दुकान में घुस कर चोरी करता था. इसके एवज में हिस्सा में दस प्रतिशत अधिक लेता था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें