मोतिहारी : बलुआ फ्लाइ ओवर के नीचे से गुजरने वाली रोड को चौड़ा करने के लिए जिला स्कूल के चहारदीवारी से सटे जिला परिषद की दुकानों को तोड़ा जायेगा़ उनमें चल रहे दुकानों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जायेगा़ उक्त निर्देश जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने शुक्रवार को स्थल निरीक्षण के बाद दी़ डीएम ने इस बाबत कहा कि उन दुकानों को हटा देने से सड़क चौड़ा हो जायेगा़ वहीं जिला स्कूल के कम्पाउंड के भीतर दुकानें बनायी जायेगी, जिसमें दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा़
वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम ने बलुआ टाल स्थित मंदिर का भी निरीक्षण किया़ उक्त मंदिर के कारण सड़क निर्माण में बाधा आ रही है़ मंदिर के निर्माण के लिए अन्य स्थल के चयन पर विचार किया गया़ जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्थानीय लोगों से संपर्क कर उनकी सहमति से मंदिर को स्थानांतरित करने के लिए स्थल चयनित कर बताया जाय़े फ्लाइ ओवर बना रही एजेंसी इरकॉन उक्त स्थल मंदिर का निर्माण करायेगी़
पार्क का होगा निर्माण
जिलाधिकारी ने शौर्यस्तंभ परिसर को सजाने-सवारने के साथ ही बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क के निर्माण की बात कही़ कहा कि इससे बच्चों को यहां आकर कुछ सिखने का मौका मिलेगा़ वहीं मनोरंजन की भी व्यवस्था मिलेगी़ कहा कि शौर्यस्तंभ में शहीदों के सम्मान में उल्टा रायफल, टोपी और मशाल आदी का निर्माण कराया जाना चाहिए़
बनेगा नगर सरकार भवन
शहर में नगर सरकार भवन का निर्माण होगा़ इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है़ शुक्रवार को डीएम ने निरीक्षण के दौरान शहर स्थित महिला क्लब व गांधी संग्रहालय के सामने सरकारी भूमि का मुआयना किया़ मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों से संबंधित जमीन के बारे में आवश्यक जानकारी ली़ कहा कि सरकार भवन निर्माण के लिए दोनों जगह में उपयुक्त किसी एक जगह को चिह्न्ति कर रिपोर्ट सौंपे, ताकि सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जा सक़े निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ अपर समाहर्ता भरत दूबू, डीडीसी अनिल कुमार चौधरी, सदर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, नप मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थ़े
