20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो घरों से 21 लाख की संपत्ति चोरी

पुलिस की गश्ती पर उठ रहे सवाल लगातार हो रहीं चोरी की घटनाएं चोरी की एक भी घटना का अबतक नहीं हो सका खुलासा मोतिहारी : बेलबनवा आनंदपुरी व सुगौली के सुगांव में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दोनों जगहों पर घर का ताला तोड़ 20 लाख के अधिक […]

पुलिस की गश्ती पर उठ रहे सवाल लगातार हो रहीं चोरी की घटनाएं

चोरी की एक भी घटना का अबतक नहीं हो सका खुलासा

मोतिहारी : बेलबनवा आनंदपुरी व सुगौली के सुगांव में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दोनों जगहों पर घर का ताला तोड़ 20 लाख के अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. बेलबनवा आनंदपुरी मोहल्ले में शिक्षक अजय वर्मा के घर से चोरों ने नकद व आभूषण सहित करीब सात लाख की संपत्ति गायब कर दी. वहीं, सुगौली के सुगांव में इंजीनियर ज्ञानतोष मिश्रा के घर को चोरों ने निशाना बनाया. उनके घर से आभूषण व नकद सहित करीब 14 लाख की संपत्ति चोरी हुई है.

घटना को लेकर दोनों गृहस्वामियों ने संबंधित थाने में आवेदन दिया है. शिक्षक अजय वर्मा पटना सिटी में बुनियादी विद्यालय में शिक्षक हैं, उनकी पत्नी रीता देवी बच्चों के साथ बेलबनवा में रहती हैं. उन्होंने बताया कि पति की तबीयत खराब थी. बच्चों को साथ लेकर 29 दिसंबर को पटना गयी. रविवार पांच जनवरी को पड़ोसियों ने फोन पर घर में चोरी होने की सूचना दी. पटना से वापस लौटी तो देखा कि दो कमरा सहित आलमीरा का ताला टूटा हुआ था.

चोर खिड़की का ग्रिल उखाड़ घर के अंदर घुसे थे. आलमीरा में रखा 26 हजार कैश के अलावा सोने का हार, कंगन, झुमका सहित करीब 6.50 लाख का सामान गायब था. चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का सेटअप बॉक्स भी चोरी कर ले गये. सुगौली सुगांव के इंजीनियर ज्ञानतोष मिश्रा ने बताया कि घर पर उनके पिता रिटायर्ड शिक्षक बुधेश्वर मिश्रा सपरिवार रहते हैं. घर में ताला बंद कर सपरिवार रामेश्वरम धाम गये थे.

घर की रखवाली के लिए ग्रामीण केदार महतो को रखा गया था. इस बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ आभूषण व नकद सहित करीब 14-15 लाख की संपत्ति गायब कर दी. सूचना पर गांव पहुंचे तो रखवाल से पूछताछ की. उसने बताया कि जिस दिन चोरी हुई है, उस दिन वह घर में नहीं सोया था.

ज्ञानतोष ने बताया कि शक के आधार पर केदार महतो से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताते चले कि चोरी रोकने में पुलिस पूरी तरह विफल है. लागातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं. एक भी चोरी की घटना का पुलिस अबतक सही ढंग से खुलासा नहीं कर सकी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel