तुरकौलिया : मोतिहारी-तुरकौलिया मुख्य रोड में कवलपुर बीएसएनएल टावर के समीप रविवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक चालक को चाकू मार जख्मी कर दिया. जख्मी बाइक चालक तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के कवलपुर के इम्तेयाज आलम बताया जाता है. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुखिया बेबी आलम ने बताया कि युवक डाक्टर अफजल के बोरिंग चौक स्थित निजी अस्पताल में कंपाउंडर है, जो रविवार की रात खाना खाकर बाइक से अस्पताल में ड्यूटी करने जा रहा था. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मुखिया ने दी है. मामले की छानबीन की जायेगी.
जालसाजी के दो आरोपी गिरफ्तार : मोतिहारी : छतौनी पुलिस ने जालसाजी के दो आरोपी मनोज जायसवाल व संतोष जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर छतौनी थाना में मामला दर्ज था. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर ने बताया कि दोनों को हिरासत में भेज दिया गया है.