केसरिया : एनआरसी व सीएए के विरोध में छात्र संगठन एआईएसएफ कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को जुलूस निकाला व कैंडल जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. वही वाम मोर्चा व जनाधिकार पार्टी द्वारा बिहार बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. दुकानें खुलीं रहीं. प्रदर्शन केसरिया मध्य विद्यालय से शुरु होकर पितांबर चौक होते हुए पितांबर चौक विरोध किया गया.
एआईएसएफ के जिला संयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि जामिया विश्वविद्यालय में जो बर्बरता दिखाई है वह अशोभनीय है. लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बुरी तरह पीटा गया. इस मौके पर युवा राजद नेता प्रिंस खान, अधिवक्ता, सयैद सेराजुद्दीन, मास्टर सलाम, डॉ दीपेंद्र, मो. इमरान, ताहिर मियां आदि मौजूद थे.