रक्सौल : सीएए तथा एनआरसी के समर्थन में विहिप, सीमा जागरण मंच व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. शहर के राम जानकी मंदिर से निकल कर यह जुलूस नगर भ्रमण कर पुन: मंदिर में पहुंच सभा में तब्दील हो गयी.
सुरेश कुमार बाबा ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी मत घबराना, हम तुम्हारे साथ हैं. भारत माता की जय. वंदेमातरम जैसे नारे लगाये गये. मार्च में भरत प्रसाद गुप्ता, विहिप नेता डॉ. सुशील कुमार सिंह, बबलू केजरीवाल, युवा नेता सन्नी पटेल, राहुल कुमार, राजेश आर्या, विनोद सर्राफ, कन्हैया रौनियार, दीपक श्रीवास्तव, रजत सर्राफ, विकास कुमार, प्रकाश कुमार, धीरज श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.