तापमान में आयी 12 डिग्री की गिरावट
Advertisement
हल्की धूप ने बढ़ायी और कनकनी
तापमान में आयी 12 डिग्री की गिरावट गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग, मरीज भी बढ़े बाजारों पर भी दिखा ठंड का व्यापक असर मोतिहारी : दो दिन से चल रही शीतलहर ने लोगों को परेशान कर दिया है. बुधवार का मौसम अन्य दिनों की अपेक्षा बेहद ठंडा रहा. धूप भी ठीक से नहीं निकली,जिसके कारण […]
गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग, मरीज भी बढ़े
बाजारों पर भी दिखा ठंड का व्यापक असर
मोतिहारी : दो दिन से चल रही शीतलहर ने लोगों को परेशान कर दिया है. बुधवार का मौसम अन्य दिनों की अपेक्षा बेहद ठंडा रहा. धूप भी ठीक से नहीं निकली,जिसके कारण से शाम होते ही सर्दी और बढ़ गई. तापमान में भी काफी गिरावट आयी जिससे आम जीवन प्रभावित रहा. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा. अधिक ठंड के कारण लोग शाम होते ही घरों में कैद होने लगे. हवा भी बहती रही, जिससे कनकनी और तेज रही.
गर्म व उनी कपड़ों की भी मांग ठंड को देखते हुए बढ़ती देखी गयी. लोग कपड़ों की दुकान से जैकेट व अन्य कपड़े खरीदते रहे. कुछ इलाकों में लोग अलावा जलाकर अपने को गर्म करते रहे. ठंड और शीतलहर का असर बाजार पर भी देखा गया. शाम होने के साथ दुकानें बंद होने लगी और लोग अपने घरों की ओर चल पड़े. गुरुवार को भी इसी तरह के मौसम रहने की संभावना है.
कोहरे का भी कहर तेज
रात होने के साथ कोहरे लगना शुरू हो गया है. घने कोहरे व ठंड की वजह से आम जन जीवन पर भी असर पड़ने लगा है.सुबह करीब आठ बजे तक कोहरे का असर दिखा. कोहरे की वजह से शाम होते ही लोग घर में दुबकने को मजबूर हो गये.यातायात पर भी इसका असर दिखा.शाम होने के साथ ही सड़कें सन्नाटा होने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement