12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगौली के रामजानकी टूर एंड ट्रेवल्स पर छापेमारी, रेल टिकट बरामद

मोतिहारी : पीआरएस डाटा जांच के दौरान अवैध ई-टिकट बनाने तथा बिक्री करने की सूचना पर पोस्ट कमांडर बापूधाम मोतिहारी अर्जुन कुमार यादव व सहयोगियों द्वारा सगौली बाजार राम जानकी टूर एंड ट्रेवल्स पर छापामारी की गयी. तलाशी के दौरान उक्त दुकान में लगे लैपटॉप में पर्सनल आईडी से बना एक अदद फ्यूचर प्रीमियम तत्काल […]

मोतिहारी : पीआरएस डाटा जांच के दौरान अवैध ई-टिकट बनाने तथा बिक्री करने की सूचना पर पोस्ट कमांडर बापूधाम मोतिहारी अर्जुन कुमार यादव व सहयोगियों द्वारा सगौली बाजार राम जानकी टूर एंड ट्रेवल्स पर छापामारी की गयी. तलाशी के दौरान उक्त दुकान में लगे लैपटॉप में पर्सनल आईडी से बना एक अदद फ्यूचर प्रीमियम तत्काल टिकट पाया गया.

टिक्ट 19 दिसंबर का था.उक्त दूकान से एक लैपटॉप, एक छोटा टिकट विवरण से सम्बंधित रजिस्टर व बरामद पर्सनल आईडी से बना तत्काल टिकट जब्त किया गया.इस मामले में टिकट बनाने वाले व्यक्ति अनुप कुमार सगौली के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बताया गया कि जब्त लैपटॉप से कुल 10 पर्सनल आईडी प्राप्त हुआ, जिसे जांच हेतु आइआरसीटीसी को भेजा गया था जिसमे प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से पर्सनल आइडी से बीते तीन माह में कुल 53 टिकट बनाया गया है और1,04,455 रुपये का कारोबार किया गया है. मामले की जांच सगौली आउट पोस्ट प्रभारी लालू पासवान द्वारा की जा रही है. छापेमारी में उ.नि मो. तनवीर अख्तर, स.उ.नि.लालू पासवान, संजीव कुमार, योगेन्द्र राम,आनंद कुमार, राधेश्याम तथा राजीव कुमार इत्यादि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें