मोतिहारी : मुफसिल थाना के पटखौलिया में एक व्यक्ति के साथउसके पतोहू के साथ मारपीट किया तथा उसके पुत्र को चाकू मार घायल कर दिया. सभी का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति योगेंद्र साह ने मुफसिल थाना में एक आवेदनदेकर पुलिस को बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठा था.
इस बीच गांव के श्यामलाल साह, शंभू साह, गोविंदा कुमारी, श्रीमति देवी, बबीता देवी जान मारने की नियत से हरवे-हथियार से लैश होकर आये. इस बीच श्यामलाल ने हाथ में लिये फरसा से मेरे उपर वार कर दिया, जो मेरे कंधा पर लगा, जिससे मै घायल हो गिर गया. मुझे बचाने आयी पतोहू
शिवानी देवी जो गर्भवती है उसे जमीन पर पटक लात-मुक्का से मार घायल कर दिया. वहीं पुत्र को शंभू साह ने मारपीट कर घायल कर दिया. इसी बीच बबीता देवी व श्रीमति देवी ने घर में घुस 5500 नकद सहित आभूषण चोरी कर ले गये. हो-हल्ला सुन ग्रामीण पहुंचे तो सभी भाग निकले. लोगों ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दूबे ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.