11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पछिया हवा के कारण ठंड कनकनी

इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर हीटर व गीजर की मांग मोतिहारी : सुबह में निकली गुनगुनी धूप के बाद दोपहर बाद से तेज हवा के कारण ठंड बढ़ गयी है. ठंड के साथ सिहरन व कनकनी से लोग घरों की ओर रुख करने लगे. सड़क पर रोजगार की तलाश में निकले लोग टायर-ट्यूब, लकड़ी व पुआल जला […]

इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर हीटर व गीजर की मांग

मोतिहारी : सुबह में निकली गुनगुनी धूप के बाद दोपहर बाद से तेज हवा के कारण ठंड बढ़ गयी है. ठंड के साथ सिहरन व कनकनी से लोग घरों की ओर रुख करने लगे. सड़क पर रोजगार की तलाश में निकले लोग टायर-ट्यूब, लकड़ी व पुआल जला कर तापते रहे. फिलहाल शहर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.
मंगलवार को घर से कार्यालय आनेवाले लोगों की उपस्थिति भी कम दिखी. गर्म कपड़ों की दुकानों पर अचानक भीड़ बढ़ गयी. इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर सिहरन भरी ठंड के बीच गीजर व हिटर की जमकर बिक्री हुई. ब्लोअर की मांग लोग डिमांग कर रहे हैं. ठंड के कारण बिक्री की उम्मीद में मोहल्लों में भी रिक्शा, ठेला पर गर्म कपड़ों के विक्रेता फेरी लगाते रहे.
इधर, बाजार में मांस व मछली की दुकानों के अलावा सत्तू के दुकान पर भी लिट्टी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. रिक्शा चालक धूप को देख कम कपड़े लेकर गांव से आये थे, लेकिन सिहरन भरी ठंड ने उन्हें लौटने को विवश कर दिया. मधुबनीघाट के मंजीत महतो, बंगरा के सुरेश पासवान ने बताया कि ठंड में रिक्शा चलाने पर बीमार पड़ना निश्चित है. कपड़ा नहीं लाया था, जिसके कारण घर लौटना पड़ रहा है.
आपदा को मिला 50 हजार का आवंटन
ठंड के लिए आपदा विभाग को 50 हजार रुपये का आवंटन मिला, जिसे जिले के 27 अंचल और नौ निकाय नगर परिषद में देना है. विभाग के अनुसार अंचल व निकाय क्षेत्र के अनुसार एक से दो हजार रुपये का आवंटन दिया जायेगा. फिर मांग के अनुसार आवंटन आगे भी जारी रहेगा.
चकिया. चिकित्सक डॉक्टर अब्दुर रकीब ने बताया कि अचानक तापमान में गिरावट आने व ठंड के बढ़ने से वायरल फीवर, चेस्ट इनफेक्शन, बच्चों में निमोनिया तथा हार्टअटैक आदि का खतरा बढ़ जाता है. बचाव के लिए शरीर को गर्म वस्त्र से ढक लें. इधर, पशु चिकित्सक बीएन श्रीवास्तव ने बताया कि ठंड से पशु में खोरहा, बुखार, आति रोग आदि का प्रकोप बढ़ जाता है. इससे बचाव के लिए पशु को खुले में नहीं रखें. रात्रि में पशु के शरीर को चट्टी आदि से ढक कर रखें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel