मजदूरी कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे दोनों चचेरे भाई
Advertisement
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
मजदूरी कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे दोनों चचेरे भाई मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलवाने का दिया आश्वासन मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के भरौलिया पुल के पास वाहन की चपेट में आने से सोमवार शाम बाइक सवार किसदेव यादव (35) की मौत हो गयी, जबकि उसका चचेरा भाई संजय यादव गंभीर रूप […]
मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलवाने का दिया आश्वासन
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के भरौलिया पुल के पास वाहन की चपेट में आने से सोमवार शाम बाइक सवार किसदेव यादव (35) की मौत हो गयी, जबकि उसका चचेरा भाई संजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल संजय को मणि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोनों टिकुलिया के बताये जाते हैं.
दोनों शहर में मजदूरी करने बाइक से आये थे. वापस लौटते समय वाहन ने बाइक में जोड़दार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए दोनों को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां किसदेव ने दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, किसदेव व संजय बाइक से शहर में मजदूरी करने आये थे. मजदूरी कर वापस टिकुलिया लौट रहे थे. इसी दौरान भरौलिया पुल के पास मोतिहारी से ढाका जा रहे एक वाहन के चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में पीछे से जोड़दार टक्कर मार दी.
बाइक सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना के बाद प्रशिक्षु अपर समाहर्ता सह बीडीओ दीप शिखा ने सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों से बातचीत की. आश्रितों को उचित सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मचा गया. उसकी पत्नी सोना देवी का रो-रो का बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement