साइकिल से फिर निकले डीएम
Advertisement
शहर में पांचवें दिन भी हटाया गया अतिक्रमण
साइकिल से फिर निकले डीएम सड़कों का किया गया सीमांकन मोतिहारी : पांचवें दिन मंगलवार को भी शहर में अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा. डीएम रमण कुमार एक तरफ साइकिल से निकले थे और सड़क के किनारे बनी दुकानें व झोपड़ियां खुद हटाने की अपील कर रहे थे. दूसरी तरफ नगर परिषद के आस-पास […]
सड़कों का किया गया सीमांकन
मोतिहारी : पांचवें दिन मंगलवार को भी शहर में अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा. डीएम रमण कुमार एक तरफ साइकिल से निकले थे और सड़क के किनारे बनी दुकानें व झोपड़ियां खुद हटाने की अपील कर रहे थे.
दूसरी तरफ नगर परिषद के आस-पास के इलाकों में सड़कों का सीमांकन किया जाता रहा. सड़कें कितनी चौड़ी है उसे सीमांकन के बाद चिह्नित किया गया. इस दौरान कुछ इलाकों में सड़क के किनारे रखे गये बालू, गिट्टी भी हटाने का निर्देश दिया. हालांकि, एक एमएलसी के भाई द्वारा इसका विरोध भी किया गया. शहर के हेनरी बाजार सहित कई इलाकों में डीएम साइकिल से भ्रमण किया.
नगर परिषद के पास कुछ मकानें भी हटायी गयी और जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया. सदर के भूमिसुधार उप समाहर्ता अजीत कुमार ने बताया कि फिर से सीमांकन का काम जारी है. सीमांकन के बाद उसे चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement