मोतिहारी : छतौनी थाने के मठिया जिरात अांबेडकर नगर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने ध्रुव राम के घर का ताला तोड़ नकद सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी सपरिवार पटना गये थे. मौके का फायदा उठा चोरों ने करीब चार लाख की संपत्ति गायब कर दी.
पड़ोसियों ने ताला टूटा देख घटना की सूचना गृहस्वामी को दी. सूचना पर गृहस्वामी सपरिवार पटना से मठिया पहुंचे. पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस ने पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर उन्होंने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि चोर छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश किये, उसके बाद सभी कमरे व आलमीरा का ताला तोड़ सोने का नथिया, टीका, बाली, अंगूठी, चेन, हार सहित करीब साढ़े तीन लाख का आभूषण, कुछ नकद रुपये के अलावा अन्य सामान की चोरी कर ली. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द चोरों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.