मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व शिवहर जिले में दर्ज हैं दर्जनों केस
Advertisement
शातिर अपराधी राजेश नागालैंड से गिरफ्तार
मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व शिवहर जिले में दर्ज हैं दर्जनों केस मेहसी : मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व शिवहर जिला का वांछित शातिर अपराधी को मेहसी पुलिस ने नागालैंड के दीमापुर जिला अंतर्गत ईस्ट थाना क्षेत्र के डी कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. साथ ही लड़की को भी बरामद कर 164 के बयान के लिए मोतिहारी न्यायालय भेजा […]
मेहसी : मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व शिवहर जिला का वांछित शातिर अपराधी को मेहसी पुलिस ने नागालैंड के दीमापुर जिला अंतर्गत ईस्ट थाना क्षेत्र के डी कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. साथ ही लड़की को भी बरामद कर 164 के बयान के लिए मोतिहारी न्यायालय भेजा है. राजेश राय भीमलपुर का बताया जाता है. वह 11 नवंबर को एक लड़की का अपहरण कर दीमापुर भाग गया था. मामले में मेहसी थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उस पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामला मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व शिवहर जिला के विभिन्न थानाें में दर्ज है. मेहसी में सात, मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज है. 2015 में मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर पांच अपराधियों के साथ फरार हो गया था.
वहीं, मोतीपुर में 2015 में ही फिरौती की राशि वसूलने के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया था. 2013 में मेहसी के व्यवसायी उमाशंकर सिंह को लूटने के बाद हत्या कर दी थी. बताया कि राजेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा के निर्देश पर गिरफ्तारी के लिए बनी टीम के साथ थानाध्यक्ष अवनीश कुमार को भी पुरस्कृत करने के लिए प्रतिवेदन जिला पुलिस अधीक्षक को भेजी जायेगी. टीम में मो. अनस, सिपाही श्रीकांत सिंह, अशोक कुमार यादव व महिला सिपाही सरस्वती देवी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement