20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केसरिया में नप सभापति को दिनदहाड़े गोली मारी

मोतिहारी/केसरिया : केसरिया थाना के सामने अपराधियों ने दिन-दहाड़े नप सभापति रजनीश कुमार पाठक उर्फ रिंकू पाठक को गोली मार जख्मी कर दिया. गोली उनके पैर में लगी है. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. घटना से आक्रोशित उनके समर्थकों ने […]

मोतिहारी/केसरिया : केसरिया थाना के सामने अपराधियों ने दिन-दहाड़े नप सभापति रजनीश कुमार पाठक उर्फ रिंकू पाठक को गोली मार जख्मी कर दिया. गोली उनके पैर में लगी है. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है.

घटना से आक्रोशित उनके समर्थकों ने पितांबर चौक के पास टायर जला एसएच 74 को जाम कर दिया. प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. बताया जाता है कि रिंकू पाठक नगर पंचायत के सरकारी स्कार्पियो से चालक के साथ घर लौट रहे थे. इस दौरान थाना के ठीक सामने पितांबर चौक पर दो बाइक सवार चार अपराधियों ने स्कार्पियो पर फायरिंग कर दी. एक गोली स्कार्पियो को छेदते हुए उनके पैर में लग गयी. इसके बाद चारों अपराधी साहेबगंज रोड से होकर फरार हो गये.

भागते समय भी अपराधियों ने तीन-चार राउंड फायरिंग की. चालक ने उसी स्कार्पियो से रिंकू पाठक को अस्पताल पहुंचाया. डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि सभापति रिंकू पाठक के पैर में गोली गली थी. बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया. सूचना पर चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचे. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel