गोविंदगंज : सीएम नीतीश कुमार अरेराज में निर्मित प्रखंड सूचना एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के साथ बुनियादी केंद्र भवन का उद्घाटन किया. आईटी भवन में लोगों को एक छत के नीचे बैंक से लेकर कॉन्फ्रेंस हॉल तक की सुविधा मिलेगी. आईटी भवन में अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर होगा.
उपरी तल पर बैंक, प्रमुख व उपप्रमुख का कार्यालय होगा. सेकेंड फ्लोर पर गेस्ट हाउस व कॉन्फ्रेंस हॉल की सुविधा मिलेगी. इसके निर्माण पर 5.84 करोड़ रुपया खर्च हुआ है. इसमें लिफ्ट की भी सुविधा मिलेगी. इस तरह के 11 भवन जिले में बन रहे हैं, जिसमें पहाड़पुर, अरेराज, कल्याणपुर, हरसिद्धि, मेहसी, मधुबन, पकड़ीदयाल, पताही, चिरैया, घोड़ासहन व आदापुर प्रखंड शामिल है. लिफ्टयुक्त भवन के निर्माण से लोगों को फस्ट व सेकेंड फ्लोर पर आने-जाने की सुविधा मिलेगी. वही पास में ही करीब 2.50 करोड़ की लागत से बने बुनियादी केंद्र का भी उद्घाटन किया गया.
सीएम ने चंपा का पौधा लगाकर दिया हरियाली का संदेश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरेराज ही नहीं चंपारणवासियों को जल जीवन व हरियाली का संदेश अरेराज प्रखंड के चिल्ड्रेन पार्क में चंपा का पौधा लगाकर दिया. मुख्यमंत्री गुरु की भूमिका में भी नजर आये. अधिकारियों के साथ आमलोगों के जल जीवन हरियाली व पर्यावरण का गुर सिखाते नजर आये.