21 नवंबर को पुलिस कस्डटीसे भाग गया था गोविंदा सहनी
मोतिहारी : न्यायालय परिसर में किसी शख्स की हत्या करने पहुंचे गोविंदा सहनी को खूद की पिस्टल से गोली लग गयी. गोली उसके बांये पैर में लगी है. इलाज के लिए उसे छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना सोमवार दोपहर कोर्ट कैम्पस स्थित अस्पताल के पीछे की है.
गोली लगने के बाद गोविंदा ने दो लोडेड पिस्टल झाड़ी में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. गोविंदा मुफस्सिल थाने के भटहा गांव का रहने वाला है. वह 21 नवंबर को पुलिस कस्टडी से भाग गया था. जानकारी के अनुसार, गोविंदा किसी की हत्या की प्लानिंग से पिस्टल को कॉक कर कमर में बांध रहा था.
इस दौरान गलती से पिस्टल का ट्रिगर दब गया, जिससे गोली उसके बांये जांघ में लगी. इसके बाद उसने अपने पास रखे दोनों पिस्टल को पास की झाड़ी में फेंक दिया, उसके बाद कराहने लगा. वहा कुछ लोगों ने उसे कराहते हुए देखा. उन्होंने कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया.
नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार भी पहुंचे. गोविंदा सहनी के रूप में उसकी पहचान करते हुए इलाज के लिए उसे निर्जी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इधर एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, एएसपी शैशव यादव ने कोर्ट में पहुंच घटना स्थल का जायजा लेने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाला. पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगा है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.