14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में चली गोली, बच्चे की मौत

मोतिहारी/तुरकौलिया : रघुनाथपुर ओपी के मजुराहा गांव में रविवार देर रात राजद नेता मुनि लाल यादव के भाई के रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग में एक बालक को गोली लग गयी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बालक मुन्ना कुमार (10) मजुराहां के प्रमोद राय का पुत्र था, जो राजद नेता मुन्नीलाल का […]

मोतिहारी/तुरकौलिया : रघुनाथपुर ओपी के मजुराहा गांव में रविवार देर रात राजद नेता मुनि लाल यादव के भाई के रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग में एक बालक को गोली लग गयी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बालक मुन्ना कुमार (10) मजुराहां के प्रमोद राय का पुत्र था, जो राजद नेता मुन्नीलाल का रिश्ते में भतीजा लगता था. घटना के बाद भगदड़ मच गयी. खुशी का माहौल क्षण भर में मातम में बदल गया.

जानकरी के अनुसार, रिसेप्शन पार्टी में भोजपुरी गायक सवरिया का स्टेज प्रोग्राम चल रहा था. सभी लोग झूम रहे थे. इसी बीच एक युवक अवैध पिस्टल से फायरिंग करने लगा. पिस्टल में गोली फंस गयी. वह पिस्टल को नीचे कर फंसी गोली को निकालने की कोशिश कर रहा था कि अचानक गोली फायर हो गयी. गोली बगल में खड़े मुन्ना को लग गयी. वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा.
आनन-फानन में लोग उसे छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर छतौनी इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर व रघुनाथपुर ओपी प्रभारी संदीप कुमार नर्सिंग होम पहुंचे. लोगों से पूछताछ की.
घटना को ले मुन्ना के पिता प्रमोद कुमार यादव ने रघुनाथपुर ओपी थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें