60 की जगह इस माह हुए मात्र 12 सिजेरियन
Advertisement
सदर अस्पताल में एक माह से बंद है अल्ट्रासाउंड
60 की जगह इस माह हुए मात्र 12 सिजेरियन सदर अस्पताल का लगातार गिर रहा है ग्राफ मोतिहारी : सदर अस्पताल में पिछले एक माह से अल्ट्रासांउड बंद है. अस्पताल के बाहर अल्ट्रासाउंड कराने पर मरीजों को निजी चिकित्सकों द्वारा शोषण किया जा रहा है. सदर अस्पताल में 2018 में अल्ट्रासाउंड स्थापित की गयी. स्थापना […]
सदर अस्पताल का लगातार गिर रहा है ग्राफ
मोतिहारी : सदर अस्पताल में पिछले एक माह से अल्ट्रासांउड बंद है. अस्पताल के बाहर अल्ट्रासाउंड कराने पर मरीजों को निजी चिकित्सकों द्वारा शोषण किया जा रहा है. सदर अस्पताल में 2018 में अल्ट्रासाउंड स्थापित की गयी. स्थापना के बाद महिला चिकित्सकों के अभाव में नहीं चालू हो सका.
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र भेजा, जिसमें पाया गया कि जिला के सदर में एक भी मरीज का अल्ट्रासाउंड नहीं हुआ है. ज्ञापांक 3/39 दिनांक 31 जुलाई 2019 के पत्र में कहा गया कि सिविल सर्जन असक्षम साबित हो रहे हैं. तब तत्कालीन सीएस डाॅ बीके सिंह ने रेफरल अस्पताल अरेराज के गायनिक महिला चिकित्सक को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त कर अस्पताल में गायनी के साथ अल्ट्रासाउंड का जिम्मा दिया.
24 अक्तूबर को नये सीएस डाॅ मोहमद रिजवान अहमद ने दो महिला चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें पूर्व के जगह पर भेज दिया. तब से अल्ट्रासाउंड का कार्य ठप पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement