पांच लूटकांडों का खुलासा, पांच बाइक बरामद
Advertisement
हथियार और गोली के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार
पांच लूटकांडों का खुलासा, पांच बाइक बरामद मोतिहारी : बैंक लूटने की प्लानिंग का इनपुट मिलने पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है, इनकी गिरफ्तारी से मुफस्सिल मधुबनीघाट में सेंट्रल बैंक कृष्णानगर के सहायक शाखा प्रबंधक आदर्श कुमार को गोली मार बाइक की लूट, तुरकौलिया सेमरा बाजार के […]
मोतिहारी : बैंक लूटने की प्लानिंग का इनपुट मिलने पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है, इनकी गिरफ्तारी से मुफस्सिल मधुबनीघाट में सेंट्रल बैंक कृष्णानगर के सहायक शाखा प्रबंधक आदर्श कुमार को गोली मार बाइक की लूट, तुरकौलिया सेमरा बाजार के सीएसपी सेंटर से 1.84 लाख की लूट सहित पांच लूटकांडों का खुलासा हुआ है.
बदमाशों के पास से दो देसी पिस्टल, पांच कारतूस, छह सेलफोन के अलावा सहायक शाखा प्रबंधक व पिपरा ओवरब्रिज के पास से चाकू मार लूटी गयी बाइक रिकवर हुई है. तुरकौलिया सीएसपी से लूट में प्रयुक्त आपाची के अलावा दो अन्य बाइक भी मिली है.
एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सदर, पकड़ीदयाल व चकिया अनुमंडल पुलिस की संयुक्त छापेमारी में यह सफलता मिली है. छापेमारी में एएसपी विनीत कुमार, पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार के अलावा मधुबन थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पिपरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे, रघुनाथपुर ओपी प्रभारी संदीप कुमार, तुरकौलिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा व पिपरा थाना के जमादार सकील अहमद खान शामिल थे. एसपी ने बताया कि पिपरा थाना में बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. बताया जाता है कि गिरोह का मुख्य सरगना सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद पीपराकोठी हथियाही का मुन्ना कुमार है. उसे रिमांड पर लिया जायेगा.
इन घटनाओं में थे शामिल : 20 नवंबर की शाम मधुबन कृष्णानगर सेंट्रल बैंक से लौट रहे सहायक शाखा प्रबंधक आदर्श कुमार को गोली मार बाइक लूटने, 14 नवंबर को तुरकौलिया सेमरा बाजार स्थित सीएसपी से 1.84 लाख की लूट, पिपरा में पांच नवंबर को चाकूमार बाइक लूट, अक्तूबर में पिपरा में सीएसपी से लूट, कोटवा चिउंटाहा में अक्तूबर में बाइक लूट के अलावा अन्य लूटकांडों में संलिप्तता स्वीकारी है.
इधर, मुफस्सिल थाने के भटहा गांव के शातिर गोविंदा सहनी पर एफआईआर दर्ज होगी. गृहरक्षकों पर पिस्टल तान भागने के मामले में नगर थाना में पुलिस बयान दर्ज करायेगा. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गोविंदा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया है. गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement