मोतिहारी : चांदमारी मोहल्ला में पांच लाख के चेक बाउंस के आरोपित राकेश भगत के घर पर पुलिस ने गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया. अनुसंधानकर्ता आरके सिंह ने दलबल के साथ पहुंच न्यायालय से निर्गत इश्तेहार आरोपित के घर पर चिपकाया. राकेश के साथ उसकी पत्नी अनिता देवी भी चेक बाउंस मामले में आरोपित हैं.
नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि सरेंडर नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि चांदमारी एकौना की फुलबदन देवी ने राकेश व उसकी पत्नी पर चेकबांउस की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसका आरोप था कि राकेश व उसकी पत्नी उनके घर पहुंचे. घर मरम्मत कराने के लिए पांच लाख रुपये कर्ज लिया.
इसके एवज में चेक दिया, जो बैंक में डालने पर बाउंस कर गया. वकालतन नोटिस भेजने के बाद भी न तो काई जवाब दिया, न ही कर्ज में पैसा वापस किया.