19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरेराज मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर “3.50 करोड़ खर्च की योजना

दुर्गा मंदिर पोखर के विकास पर खर्च होंगे दो करोड़ प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर में होगा पार्क निर्माण मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में पर्यटन की दृष्टि से आपार संभावनाएं हैं. केसरिया बौद्ध स्तूप, लौरिया अशोक स्तंभ, बापू द्वारा स्थापित प्रथम शिक्षा स्थली, गांधी स्मारक सहित कई ऐतिहासिक धरोहर है, जिन्हें विकास की मुख्यधारा से […]

दुर्गा मंदिर पोखर के विकास पर खर्च होंगे दो करोड़

प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर में होगा पार्क निर्माण
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में पर्यटन की दृष्टि से आपार संभावनाएं हैं. केसरिया बौद्ध स्तूप, लौरिया अशोक स्तंभ, बापू द्वारा स्थापित प्रथम शिक्षा स्थली, गांधी स्मारक सहित कई ऐतिहासिक धरोहर है, जिन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया है. कई स्थलों को जोड़ने की कवायद चल रही है.
इसी कड़ी में अरेराज दुर्गामंदिर पोखर का सौदर्यीकरण व विकास कार्य भी शामिल है. इस पर करीब एक करोड़ 99 लाख 83 हजार रुपये खर्च का प्रस्ताव है. अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव बिहार के प्रसिद्ध मंदिरों में एक है, जहां प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता है और लोगों की भारी भीड़ जुटती है.
25 मई 2019 को बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने अरेराज का भ्रमण कर विकास के लिए प्रस्ताव मांगा था. इसी आलोक में जिला प्रशासन ने तीन स्थलों के विकास का प्रस्ताव भेजा. पार्वती पोखर के अलावे प्रखंड परिसर में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, जिसपर करीब 42.83 लाख और पुराने अंचल कार्यालय परिसर में पार्क के निर्माण पर करीब 97.35 लाख खर्च का प्रस्ताव है. दुर्गा मंदिर पोखर में चारों ओर आरसीसी सीढ़ी और उसके उपर कोटा स्टोन, एलईडी लाइट व डिजायनदार कुर्सी लगाने की योजना है.
इसके पुराना अंचल कार्यालय में 385×82 फीट के बीचोबीच 24×24 तालाब का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा घास, ओरनामेंटल प्लांट आदि भी लगाये जायेंगे. प्रखंड परिसर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में मल्टीप्ले खेल, डिजायनदार बेंच आदि का निर्माण किया जायेगा ताकि बच्चे खेल के साथ मनोरंजन कर सकेंगे. अगर नगर विकास विभाग स्वीकृति के साथ राशि आवंटित करती है तो अरेराज के विकास में चार चांद लग जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें