कूड़ा का डंपिंग प्वाइंट बन गया है एनएच 28
Advertisement
शहर की आबोहवा में जहर घोल रहा कचरे का धुआं
कूड़ा का डंपिंग प्वाइंट बन गया है एनएच 28 मोतिहारी : शहर का बाइपास कचरा डंपिंग प्वाइंट बन गया है. छतौनी-कुंवारी देवी के बीच कूड़ा डंपिंग से राष्ट्रीय राज्यमार्ग 28 की हालत बीमार जैसी हो गयी है. नगर की गंदगी को एनएच किनारे डाल भले ही नप प्रशासन अपनी जिम्मेवारियों के निर्वहन कर पीठ थपथपा […]
मोतिहारी : शहर का बाइपास कचरा डंपिंग प्वाइंट बन गया है. छतौनी-कुंवारी देवी के बीच कूड़ा डंपिंग से राष्ट्रीय राज्यमार्ग 28 की हालत बीमार जैसी हो गयी है. नगर की गंदगी को एनएच किनारे डाल भले ही नप प्रशासन अपनी जिम्मेवारियों के निर्वहन कर पीठ थपथपा रहा है. लेकिन इससे शहरवासियों के सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है.
आसपास के मुहल्लों में संक्रमण का संकट मंडराने लगा है. मुहल्लेवासी कचरे की सरांध से एनएच की ओर रुख करना भूल गये हैं, तो एनएच किनारे चौक की दुकानदारी भी चौपट हो गयी है. सड़े-गले कचरे में जब आग लग जाती है, तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है. एक बार कूड़े के ढेर में आग लगने पर कई दिनों तक कचरा जलता रहता है. कूड़ा के जलने से निकलने वाला धुएं से मुहल्लों में रहना दूभर हो जाता है.
एनएच किनारे कूड़ा डंपिंग से धूमिल हो रही प्रतिष्ठा : राष्ट्रीय राज्यमार्ग 28 से देश-विदेश के सैलानियों का गुजरना होता है. पड़ोसी देश नेपाल के लिए एनएच 28 सुगम मार्ग होने के कारण विदेशी पर्यटक भी मोतिहारी शहर के बाइपास होकर गुजरते हैं. ऐसे में शहर के बाइपास में कूड़े का अंबार देख, विदेशी पर्यटकों भी कोसते होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement