संग्रामपुर : रमना टोला के समीप डीएवी स्कूल के सामने एसएच 74 पर गुरुवार को ट्रक व बोलेरो की टक्कर में बोलेरो चालक की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बोलेरो सवार एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गये और चालक उसमें घंटों फंसा रहा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. स्टेरिंग में फंसे चालक को निकालने के लिए पुलिस व ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बोलेरो का बॉडी तोड़कर चालक को बाहर निकाला गया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. वहीं, ट्रक व बोलेरो को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी.