केसरिया : थाना क्षेत्र के केसरिया टोला स्थित मोहल्ला में मंगलवार को घटित आत्महत्या का मामला अब हत्या में बदल गया है. मामले में मृतका के पिता मधुबन थाना क्षेत्र के जोगौलिया नन्दीराम छपरा निवासी रामचंद्र राम ने केसरिया थाना में आवेदन देकर दामाद इन्द्रदेव राम, महादेव राम, गगनदेव राम सहित आठ लोगों पर पुत्री की गला दब हत्या का आरोप लगाया है.
बताया है कि उसकी पुत्री ललिता की शादी केसरिया टोला निवासी इन्द्रदेव राम से 2002 में हुई थी. इधर एक दो वर्षों से दहेज में बाइक की मांग की जाने लगी. मांग पूरा नहीं करने पर ललिता के साथ उसके पति द्वारा मारपीट की जाती थी. घटना की रात भी उसने आपने ऊपर हो रहे प्रताड़ना की सूचना दी.
अगली सुबह जब पुत्री के घर पहुंच तो उसकी लाश पड़ी थी. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा.