मोतिहारी : सभी आठों क्लबों का पंजीयन अनिवार्य है. 30 नवंबर तक क्लबों का पंजीयन किया जायेगा. रविवार को हुई इस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गयी और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव में मनमानी करने का आरोप लगाया गया.
कहा गया कि बीसीए के सचिव द्वारा क्रिकेट को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है. सचिव रवि राज ने कहा कि बीसीए के तत्कालीन सचिव द्वारा गड़बड़ी की गयी है, जिसको ले उच्च न्यायालय में मामला दर्ज किया गया है. वर्तमान अध्यक्ष को भी पत्र के माध्यम से इसकी सूचना दे दी गयी है.
अध्यक्षता पूर्व सचिव श्री प्रकाश चौधरी ने की. इस मौके पर वरिष्ठ खिलाड़ी सुबोध कुमार, अजय कुमार, राजकुमार चौबे, अरुण लाल, रवि कुमार चुटन, अमित कुमार गुड्डू, अय्याज अहमद, जावेद अहमद, अतुल कुमार, संत कुमार आदि मौजूद थे.