मोतिहारी : मोबाइल छीन कर भाग रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई की. जिला परिषद के प्रधान सहायक शिवनाथ महतो ने नगर थाना में आवेदन देकर बताया है कि वह मोबाइल देख रहे थे. इसी बीच एक युवक आया और मोबाइल छीन कर भागा. हल्ला करने पर लोगों ने धर दबोचा. गिरफ्तार चोर अंसार हुसैन मारवन थाना हुसैनगंज सीवान का रहनेवाला है. लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
लूट मामले में बाइक सहित दो धराये
पीपराकोठी : पीपरा व पीपराकोठी पुलिस के संयुक्त छापेमारी में विभिन्न लूटकांड में संलिप्तता चांदसरैया से दो युवकों को बाइक सहित पकड़ लिया. एक को पीपरा पुलिस पूछताछ के लिए ले गई. पकड़े गये युवकों में कलामुद्दीन व साहे आलम शामिल है.