मोतिहारी : पूर्वी चंपारण सहित राज्य के 15 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की तैयारी है. केंद्र सरकार की योजना (विद्यमान जिला/रेफरल अस्पतालों से संबंधित नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना) के तहत मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों से प्रस्ताव मांगा है. स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव विवेकानंद ठाकुर की ओर से पिछले माह 15 जिलों के डीएम को लिखे गये पत्र के साथ योजना की गाइड लाइन भी भेजी गयी है.
इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने मोतिहारी के विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार को पत्र लिख इस योजना की जानकारी दी है. इसके मुताबिक, केंद्र प्रायोजित इस योजना के फेज – 3 के लिए विस्तारित करने को हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है. हालांकि राज्य सरकार ने पूर्वी चंपारण जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने के संबंध में प्रस्ताव नहीं भेजा है.
हर्षवर्धन ने कहा है कि सभी राज्य सरकारों को योजना के तहत दिशा-निर्देशों के अनुसार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के साथ अपने प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. हालांकि अनुमोदन मेरिट के आधार पर होगा.
इन जिलों में कॉलेज खोलने का प्रस्ताव
पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, भभुआ, जहानाबाद, मुंगेर, शेखपुरा, नवादा, खगड़िया, लखीसराय व सुपौल.
मंत्री प्रमोद कुमार ने नौको बुलायी बैठक
नगर विधायक सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने मोतिहारी में मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्ताव भेजे जाने के संबंध में नौ नवंबर को बैठक बुलायी है. सदर अस्पताल में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी समेत जिले के सभी उच्चाधिकारी को भी शामिल होने को कहा गया है. मंत्री प्रमोद कुमार के मुताबिक, सदर अस्पताल मोतिहारी करीब 35 एकड़ में है. तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री चन्द्रमोहन राय ने विधानसभा में पत्र के दौरान सदर अस्पताल के विस्तार के लिए पांच सौ बेड के विस्तार की स्वीकृति दी थी, जो अभी लंबित है. नौ नवंबर को ही प्रमोद कुमार सदर अस्पताल का स्थल निरीक्षण भी करेंगे.