रक्सौल : ट्रेन में भीड़ बढ़ गयी है. कोलकाता, दिल्ली से भारी संख्या में लोग घर वापस आ रहे हैं. ऐसी स्थिती में पॉकेटमार, नशाखुरानी गिरोह के सदस्य सक्रिय हो जाते हैं. इसको देखते हुए रेलवे सुरक्षा व रेल पुलिस काफी सतर्क है. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित होने के कारण भीड़ का फायदा कहीं कोई असामाजिक तत्व न उठाये इसको लेकर भी एजेंसियां सतर्क है.
इसी कड़ी में आरपीएफ, जीआरपी के संयुक्त जांच अभियान में रक्सौल से खुलने वाली मिथिला एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस में जांच अभियान चलाया गया. आरपीएफ के निरीक्षक राज कुमार के नेतृत्व में टीम के द्वारा प्लेटफाॅर्म, ट्रेन, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल एरिया में सूक्ष्मता से जांच की गयी. वहीं ट्रेनों में सवार यात्रियों के बीच सुरक्षा संबंधी जागरूकता के लिए टॉल फ्री नंबर 182 की जानकारी दी गयी. आरपीएफ निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि लोग बाहर से आते हैं और असामाजिक तत्व उनको अपना शिकार बना लेते हैं.
इसी को लेकर हमलोग जागरूकता अभियान चला रहे है. इधर, जीआरपी द्वारा स्टेशन और ट्रेनों में सघन गश्ती की जा रही है और मेटल डिटेक्टर से सामान की जांच की जा रही है. जीआरपी थानाध्यक्ष तपेश्वर प्रसाद ने बताया कि जीआरपी पुलिस पुरी मुस्तैदी के साथ यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का काम कर रही है.