चार-पांच लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात को किया आरोपित
Advertisement
बदमाशों ने घर में की जम कर लूटपाट
चार-पांच लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात को किया आरोपित केस में गवाही व जमीन को लेकर चल रहा है पहले से विवाद मोतिहारी : छतौनी थाने के छोटाबरियारपुर में विश्वकर्मा महतो की हत्या करने आये बदमाशों ने असफल होने पर घर में जमकर लूटपाट की. हथियार के बल पर घरवाले को कब्जे में कर […]
केस में गवाही व जमीन को लेकर चल रहा है पहले से विवाद
मोतिहारी : छतौनी थाने के छोटाबरियारपुर में विश्वकर्मा महतो की हत्या करने आये बदमाशों ने असफल होने पर घर में जमकर लूटपाट की. हथियार के बल पर घरवाले को कब्जे में कर 50 हजार कैश व करीब 80 हजार का आभूषण व कीमती कपड़ा लूट लिया.
घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है. घटना के समय विश्वकर्मा महतो घर पर नहीं थे. उनका पुत्र चंदन कुमार, चुमन कुमार, रंजन कुमार व घर की महिलाएं थीं. घटना को लेकर चंदन कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि घर के बाहर एक झोपड़ी में वह सो रहा था.
इस दौरान टाटा फाड़ कर तीन-चार लोग झोपड़ी में घुस गये. जान मारने की धमकी देते हुए पूछा कि तुम्हारा बाप विश्वकर्मा कहा है. उसने कहा कि वह घर पर नहीं है. इतना सुनते ही बदमाशों ने उसे कब्जे में कर लिया. उसके भाई चुमन व भाभी चंदा देवी आयी तो उसके गर्दन पर चाकू भीड़ा दिया. भाई को बचाने रंजन घर से बाहर निकला. इस दौरान बदमाशों ने तीनों भाई व महिला को कब्जे में कर घर में घुसकर नकद व आभूषण के अलावा कीमती कपड़ा लूट फरार हो गये. बदमाशों की संख्या 10-12 के आसपास बतायी जा रही है.
चंदन ने चार-पांच बदमाशों की पहचान का दावा करते हुए उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पिपरा थाने के सहसी जगीरहां के बबलू कुमार, अजमुल्लाह, रामनाथ व वर्मा महतो सहित अन्य को आरोपित किया है. बताया किउसका भी घर सहसी जगीरहां है. जमीन को लेकर उनलोगों से विवाद चल रहा है. इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वर्मा महतो व विश्वकर्मा महतो के बीच पहले से विवाद चला आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement