मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के बरियारपुर में संचालित बालिका गृह में रहने वाली प्रेमिका से मिलने आये बेतिया के आदित्य राज सहित उसके दो दोस्त पकड़े गये. बालिका गृह के सुरक्षा कर्मियों ने तीनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. आदित्य राज पश्चिमी चंपारण जिला के भंगहा प्रतापपुर का रहनेवाला है, जो बेतिया नगर थाना में लड़की के अपहरण कांड में वांटेड है.
अपहरण मामले में लड़की को पुलिस ने बरामद कर बालिका गृह भेज दिया था, जिसमें एक बच्ची को जन्म भी दिया है. उसी लड़की से मिलने आदित्य अपने दोस्तों के साथ आया था. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिनव दुबे ने बताया कि बेतिया नगर थाना के वांटेड आदित्य राज को बेतिया नगर पुलिस को सौंप दिया जायेगा.
आदित्य उक्त लड़की को अपनी पत्नी व बच्चे का बाप बता रहा था. पुलिस के अनुसार, उसके दो दोस्त बली राम कुमार, नीरज कुमार को पीआर बांड पर छोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है. यहां बता दें कि बालिका गृह से पिछले दिनों चार लड़कियां फरार हो गयी थी, जिसमें अब तक दो की बरामदगी नहीं हो सकी है.