11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट की सफाई में समिति के अध्यक्ष सहित दो डूबे, मौत

मोतिहारी : शहर के अगरवा वार्ड-32 स्थित चिकनी छठ घाट पर डूबने से समिति के अध्यक्ष सहित दो लोगों की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. डूबने की खबर सुन कर आस-पास के लोग व नाविक पहुंचे. करीब दो घंटे की भारी मशक्कत के बाद डूबे लोगों को बाहर निकाला गया. दोनों को […]

मोतिहारी : शहर के अगरवा वार्ड-32 स्थित चिकनी छठ घाट पर डूबने से समिति के अध्यक्ष सहित दो लोगों की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. डूबने की खबर सुन कर आस-पास के लोग व नाविक पहुंचे. करीब दो घंटे की भारी मशक्कत के बाद डूबे लोगों को बाहर निकाला गया. दोनों को तत्काल लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सही चिकित्सा नहीं होने के कारण सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की.

लोगों ने ओपीडी का टेबल व कुर्सी भी उलट दिया. हंगामे के कारण डॉक्टर व कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचायी. कुछ देर बाद हंगामा शांत हुआ, तो डूबे लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान अगरवा के कृष्ण कुमार उर्फ किशुन जी (50) व रमेश कुमार (30) के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कृष्ण कुमार चिकनी छठ घाट समिति के अध्यक्ष हैं, जो मुहल्ले से चंदा जमा कर प्रतिवर्ष घाट की सफाई व सजावट करते हैं.

सामाजिक गतिविधियों में दिलचस्पी रखनेवाले कृष्ण कुमार लक्ष्मी एक्सरे व लक्ष्मी होटल के संचालक होने के कारण भी पहचाने जाते थे. विधायक फंड से भी घाट निर्माणाधीन है. सोमवार शाम को कृष्ण कुमार, रमेश कुमार व अन्य लोग घाट से जलकुंभी हटाकर रबर से बनी नाव को लेकर दूसरे किनारे चीनी मिल घाट गये. उधर से लौटने के क्रम में नाव झील के बीच में पलट गयी. स्थानीय नाविक खोज में लगे. इस बीच, सदर अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार व नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार दलबल के साथ घाट पर पहुंचे, जहां रस्सी के सहारो डूबे हुए लोगों को निकाला गया. अस्पताल ले जाने के बाद दोनों की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें