मोतिहारी : शहर के अगरवा वार्ड-32 स्थित चिकनी छठ घाट पर डूबने से समिति के अध्यक्ष सहित दो लोगों की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. डूबने की खबर सुन कर आस-पास के लोग व नाविक पहुंचे. करीब दो घंटे की भारी मशक्कत के बाद डूबे लोगों को बाहर निकाला गया. दोनों को तत्काल लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सही चिकित्सा नहीं होने के कारण सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की.
लोगों ने ओपीडी का टेबल व कुर्सी भी उलट दिया. हंगामे के कारण डॉक्टर व कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचायी. कुछ देर बाद हंगामा शांत हुआ, तो डूबे लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान अगरवा के कृष्ण कुमार उर्फ किशुन जी (50) व रमेश कुमार (30) के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कृष्ण कुमार चिकनी छठ घाट समिति के अध्यक्ष हैं, जो मुहल्ले से चंदा जमा कर प्रतिवर्ष घाट की सफाई व सजावट करते हैं.