कल्याणपुर : सिसवा सोब पंचायत में दो भाईयों के बीच हुए आभूषण विवाद में बड़े भाई ने 25 वर्षीय छोटे भाई मनोज महतो की जान ले ली. मनोज की पत्नी रागिनी देवी ने थाने में आवेदन दिया है. बताया कि मंगलवार की सुबह भैंसुर राजू महतो, नंदन महतो, श्रीकांत कुमार व धनवंती देवी से पति द्वारा गहना चोरी को लेकर पूछने पर एक राय होकर जान से मार दिया गया.
पूछने गयी तो सभी ने घर के अंदर बंद कर लाश को गायब कर जला दिया. कहा कि चोरी गयी आभूषण लगभग दस हजार रुपये का है, जिसकी चोरी भैंसुर राजू की पुत्री काजल कुमारी ने की है. मनोज को चार माह की एक लड़की है. वह भाई से अलग रह कर मजदूरी कर भरण-पोषण करता था. थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.