मोतिहारी : नगर परिषद मोतिहारी के कर्मचारी एक बार फिर से कार्यालय का काम छोड़ हड़ताल पर हैं. वे अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और मांगें पूरी होने तक आंदोलन पर रहने की बात कर रहे हैं. मंगलवार को सभी कर्मी संपूर्ण कार्यों से अपने को अलग रखे और दिन भर कार्यालय में डटे रहे. कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और उनकी भावनाओं को कुचलने का आरोप लगाते रहे. इस कारण कार्यालय सहित निकाय क्षेत्र की सभी गतिविधियां ठप रही.
कर्मचारी नेता भाग्यनारायण चौधरी, भरत राम, आलम खां, राजकुमार राय, प्रफुल्ल कुमार, मदन राम, कृष्णा अनिकेत, बीरबहादुर सिंह, सुरेश राम, माया देवी व दुलारी सहित बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे. इधर, हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित रही और हर तरफ गंदगी का अंबार लगा रहा. गली मुहल्ला से लेकर मुख्य मार्ग तक गंदगी फैला रहा और निकलनी वाली बदबू से लोग परेशान रहे.