27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण : पंप कर्मियों पर फायरिंग लुटने से बचे 20 लाख

अपराधियों ने की फायरिंग तो पंप कर्मी ने रास्ते में फेंक दिया रुपये से भरा बैग अरेराज (पूर्वी चंपारण) : बैंक में रकम जमा करने जा रहे बालाजी ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप के मैनेजर और कर्मी को बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की दोपहर गोली मार दी. इस क्रम में दोनों पंप के मैनेजर ने लूटपाट […]

अपराधियों ने की फायरिंग तो पंप कर्मी ने रास्ते में फेंक दिया रुपये से भरा बैग
अरेराज (पूर्वी चंपारण) : बैंक में रकम जमा करने जा रहे बालाजी ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप के मैनेजर और कर्मी को बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की दोपहर गोली मार दी. इस क्रम में दोनों पंप के मैनेजर ने लूटपाट से बचने के लिए रुपये से भरा बैग एक घर के सामने फेंक दिया. बैग में 20 लाख रुपये थे, जिसे एक महिला ने पुलिस को सौंप दिया. घटना सोमवार की दोपहर अरेराज के जोगियार से अस्पताल जाने वाली मुख्य पथ स्थित काली माई मंदिर के पास की है.
पिछले चार दिनों से बैंक बंद था. इसके कारण पंप पर बिक्री का अधिक पैसा जमा हो गया था. सोमवार को पंप के दोनों कर्मी बैंक में पैसा जमा कराने के लिए बाइक से जा रहे थे. इस दौरान काली माई मंदिर के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ उनपर फायरिंग कर दी. पंप कर्मियों ने लूट से बचने के लिए बैग को रास्ते में ही एक घर के पास फेंक दिया.
महिला ने दिखायी ईमानदारी रुपयों से भरा बैग लौटाया
अरेराज में अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर फायरिंग की तो पैसा लूटने के डर से पंप मैनेजर आनंद गुप्ता ने रुपये से भरा बैग सड़क किनारे घर के पास खेत में फेंक दिया. वह बैग रूपलाल प्रसाद की पत्नी सबिता देवी को मिला.
वह बाड़ी में काम कर रही थी. बैग भरा होने के कारण उसने सुरक्षित रख दिया. बैग को खोला तक नहीं. पीछे से पहुंची पुलिस को रोक कर उसने बैग थमा ईमानदारी का परिचय दिया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें